टीम इंडिया (Team India) फिलहाल वर्ल्ड कप खेल रही है और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने अब तक खेल कुल 8 मुकाबलों में बेहतरीन तरीके से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया को लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलना है।
वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में टॉप पर में रहने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. पहले नंबर की टीम का मुकाबला चार नंबर की टीम से होगा तो वहीं दूसरे नंबर की टीम का मुकाबला तीसरे नंबर की टीम से होगा। टीम इंडिया का पहला नंबर पर होना लगभग तय हो चुका है तो ऐसे में टीम इंडिया का मैच 4 नंबर की टीम में होगा। कौन सी होगी वो टीम आइए जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका से नहीं होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल
वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। सभी टीमों के बस अब एक या दो ही मैच बाकी है। सेमीफाइनल की तस्वीर भी अब लगभग साफ हो चुकी है। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए 5 नवंबर के मुकाबले ने यह तय कर दिया है कि टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर रहेगी।
यानी टीम इंडिया का मुकाबला अब अंक तालिका में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं बात की जाए तो यह भी तय हो गया है कि साउथ अफ्रीका दूसरे या तीसरे पर रहेगी और ऑस्ट्रेलिया भी दूसरे या तीसरे पर रहेगी यानी यह दोनों टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में भारत से नहीं भिड़ पाएंगीं।
न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान या अफगानिस्तान इनमें से कोई एक होगी
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अंक तालिका में अब नंबर वन रहेगी। यानी टीम इंडिया का सेमीफाइनल का मुकाबला 15 नवंबर को चौथे नंबर की टीम के साथ खेला जाएगा। अगर देखा जाए तो चौथे नंबर की पोजीशन के लिए तीन टीम अभी लाइन में है जिसमें सबसे ज्यादा आसार हैं न्यूजीलैंड के जिन्हें अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के साथ खेलना है अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के साथ मुकाबला जीत जाती है तो 10 अंकों के साथ अच्छी नेट रनरेट के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर रहेगी।
वहीं पाकिस्तान को आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से मुकाबला खेलना है अगर न्यूज़ीलैंड अपना मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान अपना मुकाबला जीत जाती है तो पाकिस्तान चौथे नंबर पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान को दो मुकाबले खेलने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से अफगानिस्तान को चौथे नंबर पहुंचने के लिए दोनों मुकाबले जीतने होंगे जो कि बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।