Not Avesh Khan, but this player should have got a chance for the second test, considered to be India's second Zaheer Khan

Avesh Khan: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरे पर फिलहाल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. हालांकि, टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड के हिस्सा रहे मोहम्मद शमी चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए जिसके बाद से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आवेश खान को मौका दिया गया है.

हालांकि, क्रिकेट फैंस भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नज़र नहीं आ रहे हैं. फैंस का मानना है कि आवेश खान की जगह भारत के दूसरे जहीर खा कहे जाने वाले गेंदबाज को मौका मिलना चाहिए था.

Advertisment
Advertisment

दूसरे टेस्ट के लिए आवेश खान को मिला मौका

भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गंवा दिया है. पहला मुकाबला 26 दिसंबर को शुरू हुआ था जो 30 दिसंबर तक होने वाला था लेकिन भारतीय टीम ने इस मुकाबले में बेहद ख़राब प्रदर्शन किया और ये मुकाबला केवल 3 दिन में खत्म हो गया है.

इस मुकाबले के खत्म होते ही दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आवेश खान को टीम इंडिया के साथ जोड़ लिया गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. ऐसे में अब भारतीय टीम के स्क्वॉड में कुल 16 खिलाड़ी हैं. हालांकि, भारतीय टीम के इस फैसले से क्रिकेट फैंस खुश नहीं हैं और कुछ क्रिकेट फैंस तो इस फैसले का विरोध भी कर रहे हैं.

भारत के दूसरे जहीर खान को मिलना चाहिए था मौका

Not Avesh Khan, but this player should have got a chance for the second test, considered to be India's second Zaheer Khan

भारतीय क्रिकेट फैंस का मानना है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह को मौका मिलना चाहिए था. बता दें कि अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले गए टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज में भारतीय टीम के हिस्सा भी थे और उन्होंने अपने घातक गेंदबाजी से अफ्रीकी बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया था लेकिन इसके बावजूद भी टेस्ट सीरीज में उनके बजाय आवेश खान को मौका दिया गया है. गौरतलब हो कि अर्शदीप सिंह को फैंस भारत का दूसरा जहीर खान भी बोलते हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-अफ्रीका से टेस्ट हारते ही रोहित शर्मा के लिए आई बुरी खबर, कंगारू बल्लेबाज ने तोड़ा 264 रनों का रिकॉर्ड, बना डाले 300 रन

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki