IPL

IPL : आईपीएल क्रिकेट में इस सीजन इस टी20 लीग का 17 संस्करण खेला जा रहा है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में जिस तरह से काव्या मारन, प्रीति ज़िंटा और नीता अंबानी के खूबसूरती के दीवाने सोशल मीडिया पर उनको ट्रेंड करते रहते है. कुछ इसी तरह आईपीएल (IPL) के शुरुआत सीजन में एक और महिला ओनर थी. जिनकी खूबसूरती ने भारत में करोड़ो क्रिकेट समर्थकों को अपना दीवाना बना लिया था. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो कौन से आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी की मालकिन है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए.

गायत्री रेड्डी थी कभी आईपीएल में अपनी खूबसूरती से बिखेरती थी जलवे

IPL

Advertisment
Advertisment

आईपीएल (IPL) के शुरुआत संस्करण में डेक्कन चार्जेर्स की टीम खेला करती थी. उसी टीम की मालकिन गायत्री रेड्डी उस समय अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टैंड में मौजूद आती थी. गायत्री रेड्डी (Gayatri Reddy) की खूबसूरती के लोग इतने दीवाने थे कि क्रिकेट समर्थकों को आईपीएल 2011 (IPL 2011) से सीजन के दौरान उन्हें गूगल (Google) पर सबसे अधिक सर्च करने वाले पर्सन की लिस्ट में टॉप के पायदान पर खड़ा कर दिया था.

साल 2012 में आखिरी आईपीएल में दिखाई दी थी गायत्री रेड्डी

डेक्कन चार्जेर्स (Deccan Chargers) की टीम आईपीएल क्रिकेट में पहले 5 सीजन ही रह पाई थी. उसके बाद इस फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सैलरी और बीसीसीआई (BCCI) को उनकी एनुअल फीस समय पर न देने के आरोप में आईपीएल (IPL) से निलंबित कर दिया था. इसी कारण गायत्री रेड्डी को आखिरी बार आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अपनी फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जेर्स को सपोर्ट करते हुए साल 2012 में ही देखा गया था.

साल 2009 की आईपीएल चैंपियन थी डेक्कन चार्जेर्स

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में डेक्कन चार्जेर्स (Deccan Chargers) ने साल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में अपना पहला आईपीएल ख़िताब जीता था. डेक्कन चार्जेर्स के लिए टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, प्रज्ञान ओझा और आर पी सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते थे वहीं विदेशी खिलाड़ी के रूप में टीम के पास गिब्स, चामिंदा वास जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़े : मैक्सवेल तो यूं ही बदनाम हैं, पिछले 5 सालों से अपनी IPL टीम को चूना लगा रहा ये बल्लेबाज, हर सीजन होता सुपर फ्लॉप

Advertisment
Advertisment