रोहित-कोहली नहीं सिर्फ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की हैं टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की, बाकी 13 पर अभी भी लटक रही तलवार 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होना है। बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है।

T20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। अबतक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं दो खिलाड़ियों की T20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की मानी जा रही है। जिसके चलते अभी भी किन और 13 प्लेयरों को मौका मिलेगा। इस बार अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

Advertisment
Advertisment

इन 2 खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है

रोहित-कोहली नहीं सिर्फ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की हैं टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की, बाकी 13 पर अभी भी लटक रही तलवार 2

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, इन दोनों खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी।

बता दें कि, बुमराह अब तक आईपीएल 2024 में 5 मैचों में 10 विकेट झटक चुके हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव चोट के बाद आईपीएल 2024 में वापसी करते हुए अपने दूसरे मैच में ही आरसीबी के खिलाफ 19 गेंद में 52 रनों की पारी खेली। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा और कोहली पर भी अभी हैं सस्पेंस

बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, विराट कोहली की जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। जो की एक बेहतर स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करें।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली को T20 फॉर्मेट में उनको उनके स्ट्राइक रेट के चलते टीम से बाहर किया जा सकता है। जबकि रोहित शर्मा को लेकर यह कंफर्मेशन आई है कि वही टीम की कप्तानी करेंगे। इसका मतलब है कि सूर्या और बुमराह के अलावा रोहित शर्मा की भी जगह पक्की मानी जा रही है।

टीम इंडिया को इन टीमों के साथ खेलना है मुकाबला

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। लेकिन इस बार रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनकी टीम T20 वर्ल्ड कप जीतकर दोबारा इतिहास रचे। भारतीय टीम अब तक साल 2007 में एक बार T20 वर्ल्ड कप जीत पाई है। वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और अमेरिका के बीच ग्रुप चरण में मुकाबला खेलना है।

Also Read: पूरी तरह तय नहीं हैं टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की जगह, ये 2 युवा खिलाड़ी कर सकते ओपनिंग, ये दिग्गज संभलेगा कमान