Rohit Sharma place in t20 world cup 2024 not fixed these youngsters will open for team india

Rohit Sharma: भले ही भारतीय टीम पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीतने से चूक गई है, मगर इस साल एक बार फिर उनके पास यह कारनामा करने का मौका होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली उस टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पराजित किया था। हालांकि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को खिलाने पर अधिक तवज्जो दे रही है, ताकि वह खुल के खेल सके। ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित के खेलने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

Rohit Sharma के टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर संशय

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि जब से उन्होंने यह बड़ी जिम्मेदारी संभाली है, तब से उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इस खिलाड़ी को कमान सौंपी गई है। हालांकि आईपीएल 2024 में अगर वह बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं, तो टीम मैनेजमेंट व सेलेक्टरों को अपने इस निर्णय पर दुबारा सोचने की जरूरत पड़ सकती है। उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करना पड़ जाएगा।

Advertisment
Advertisment

ये दो युवा कर सकते हैं पारी की शुरुआत

आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। ऐसे में वह स्क्वॉड में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देगी, जो फॉर्म में होंगे। ऐसे में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं कर पाते हैं, तो उनके स्थान पर शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने की दरकार है। इसके बाद उनका चयन लगभग तय हो जाएगा।

इस ऑलराउंडर के हाथों में होगी टीम की कमान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेलते हैं, तो उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते आए हैं। साथ ही वह अपनी अगुवाई में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताने के अलावा 2023 में फाइनल तक पहुंचा चुके हैं। ऐसे में इस स्टार ऑलराउंडर के पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : हर मैच में RCB की नाक कटा रहा है विराट का जिगरी दोस्त, करोड़ों लेकर भी टीम को लगा रहा है चूना

Advertisment
Advertisment