One of these 3 players will become the most expensive player in IPL 2024 auction, will break Sam Curran's record

आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) के लिए फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को ट्रेड और रिलीज करने में लगी हुई है. आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा और इस ऑक्शन में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर करोड़ों की बोली लग सकती है.

आगे आपको इस लेख में हम उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनके ऊपर करोड़ की बोली लग सकती है और वो खिलाड़ी पिछले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन तक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बता दें कि सैम करन को आईपीएल 2023 में पंजाब ने 18.50 करोड़ की कीमत देकर अपने टीम में शामिल किया था. लेकिन 19 दिसंबर को उनका ये रिकॉर्ड टूट सकता है.

Advertisment
Advertisment

शार्दुल ठाकुर

One of these 3 players will become the most expensive player in IPL 2024 auction, will break Sam Curran's record

इस लिस्ट में पहले नंबर पर शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है. शार्दुल ठाकुर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और उनको इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रिलीज कर दिया है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले हैं और क्रिकेट फैंस को लगता है कि 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में उनको 18.50 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत देकर आईपीएल की फ्रेंचाइजियां अपने टीम में शामिल कर सकती हैं. यानी 19 दिसंबर को शार्दुल ठाकुर सैम करन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

ट्रेविस हेड

इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ट्रेविस हेड का नाम शामिल है. ट्रेविस हेड ने हाल ही में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बना दिया था और इस साल आईपीएल में ट्रेविस हेड हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने ऑक्शन के लिए अपना नाम भी सबमिट कर दिया है. ऐसे में ट्रेविस हेड को भी काफी ज्यादा पैसे मिलने की उम्मीद है और वो भी सैम करन का 18.50 करोड़ वाला रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

रचिन रवींद्र

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र का नाम शामिल है. युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था. रचिन रवींद्र भी आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने वाले हैं उन्होंने भी ऑक्शन के लिए अपना नाम सबमिट कराया है. ऐसे में उनको भी ऑक्शन में मोटी रकम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-अगर विराट कोहली फिर से खेलेंगे टी20 क्रिकेट, तो पूरी तरह खत्म हो जायेगा इस होनहार खिलाड़ी का करियर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki