'Only you will win...', Ravi Shastri's two favorite players left out of the central contract list, now the former coach is in pain.

BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (Central Contract List) लिस्ट से  विश्व कप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर कर दिया है। BCCI ने यह फैसला दोनों को सजा देने के लिए लिया है। दोनों को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले नहीं खेलने पर यह फैसला लिया गया है।

ईशान किशन जहां बार- बार BCCI के कहने पर भी रणजी खेलना शुरू नहीं किय था। वहीं अय्यर चोट का बहाना बनाकर रणजी के मैच नहीं खेले थे। जबकि NCA ने अय्यर के चोट को लेकर स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अय्यर पूरी तरह से फिट हैं। उनके नए चोटों की जानकारी NCA के पास नहीं है। इस मुश्किल की घड़ी में दोनों खिलाड़ियों को भारत के पूर्व  कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri)का साथ मिला है। शास्त्री ने एक्स पर पोस्ट लिखकर दोनों खिलाड़ियों के पक्ष में खड़ा हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

शास्त्री ने दोनों का बढ़ाया हौसला

'तुम ही जीतोगे...', सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हुए रवि शास्त्री के दो चहेते खिलाड़ी, अब पूर्व कोच का छलका दर्द 1

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (Central Contract List) से बाहर किए जाने पर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन अलग थलग दिख रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा जा रहा हर कोई BCCI के इस फैसले के स्पोर्ट में खड़े दिख रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को  भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का साथ मिला है।

शास्त्री ऩे एक्स पर लिखा कि क्रिकेट के खेल में वापसी हमेशा संभव रहती है। आप दोनों गहरे भाव से सोचें और चुनौंतियों का सामना करें और  मजबूत होकर वापस आएं। शास्त्री ने तारीफ करते हुए कहा कि आपकी पिछली उपलब्धियां बहुत कुछ कहती हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप एक बार फिर जीत हासिल करेंगे। शास्त्री के इस पोस्ट से जरूर ही दोनों खिलाड़ियों को थोड़ां संबल मिला होगा।

शास्त्री ने की BCCI की तारीफ

इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (Central Contract List) में अलग से तेज गेंदबाजी अनुबंध शामिल करने के फैसले की रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने जमकर तारीफ की है। शास्त्री फैसले की तारीफ एक्स पर लिखा कि तेज़ गेंदबाज़ी अनुबंध के साथ जोड़ने का फैसला यह  गेम-चेंजिंग साबित हो सकता है। टेस्ट क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट पर जोर  जोड़ देना  बहुत ही सराहनीय है, जो हमारे प्रिय खेल के भविष्य के लिए सही दिशा तय करता है।

Advertisment
Advertisment

फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी

इस बार नेशनल चयन समिति ने BCCI  से अलग से  तेज गेंदबाजों के लिए अनुबंध की सिफारिश की थी जिसे BCCI ने मान लिया है। इस साल से अलग से इऩ खिलाड़ियों के इस लिस्ट में रखा गया है इस लिस्ट में खिलाड़ी जो तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है वह हैं आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा हैं।

यह भी पढ़ेंःधर्मशाला टेस्ट से रजत पाटीदार को बाहर करना चाहती थी BCCI, लेकिन इस खिलाड़ी की वजह से बदला फैसला