'उसे पागलखाने भेजो...' पाकिस्तान ने हरभजन सिंह के खिलाफ उगला जहर, इस बयान पर भज्जी को लिया आड़े हाथों 1

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh): भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जब भी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरते हैं तो हमें एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलता है। जिसके चलते सभी क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का बेस्रबी से इंतजार करते हैं। बता दें कि, अब हमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में देखने को मिलेगा।

जिसके लिए दोनों टीमों जमकर तैयार भी कर रही हैं। वहीं, दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी भी अपने बयान से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। जबकि अब पाकिस्तान ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के खिलाफ जहर उगला है।

Advertisment
Advertisment

Harbhajan Singh के खिलाफ पाकिस्तान ने उगला जहर

'उसे पागलखाने भेजो...' पाकिस्तान ने हरभजन सिंह के खिलाफ उगला जहर, इस बयान पर भज्जी को लिया आड़े हाथों 2

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने बयानों से हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। जबकि अब एक इंटरव्यू के दौरान भज्जी ने मोहम्मद सिराज को शाहीन अफरीदी से कहीं बेहत्तर गेंदबाज बताया है और भज्जी का मानना है कि, सिराज ने जिस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी की है वह शानदार है।

जबकि हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ों से बेहतर बताया है। जिसके बाद अब पाकिस्तान में इस बयान से भूचाल मच गया है। हरभजन सिंह के इस बयान पर पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने हरभजन सिंह के खिलाफ जहर उगला है और कहा कि, उन्हें डॉक्टर के पास अपना दिमाग दिखाना चाहिए।

Advertisment
Advertisment

दोनों टीमों में हैं कुछ बेहतरीन गेंदबाज

बता दें कि, इस समय टीम इंडिया और पाकिस्तान के स्क्वाड में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जिसके चलते दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहता है। पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को शामिल कर सकती है।

जिसके चलते पाक टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि, इसके बाद भी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पड़ला हमेशा भारी ही रहता है। जबकि अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।

वर्ल्ड कप 2023 में मिली थी करारी हार

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबला खेला गया था। जहां टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का दबदबा रहा था। क्योंकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम मात्र 191 रन ही बना पाई थी और टीम 42.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। 192 रनों के जवाब में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और 30.3 ओवर में 192 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित शर्मा कप्तान, तो इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तान की जिम्मेदारी