पाकिस्तान
पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और इस दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई हुई है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है और मैच में पाकिस्तान की टीम की हालत बहुत ही नाजुक स्थिति में है। अपने टीम के इस हाल को देखने के बाद पाकिस्तान के समर्थक भी बहुत ही मायूस हो गए हैं और इसके साथ ही कई खिलाड़ियों ने भी अपने खेल से अपने देश के क्रिकेट प्रेमियों को बड़े मंच में शर्मिंदा किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही पाकिस्तानी टीम के द्वारा कई ऐसे कारनामे किए गए हैं जिसके बारे में कोई भी क्रिकेट प्रेमी नहीं सोच सकता है और इन कारनामों की वजह से उनके देश के ऊपर भी उंगली उठाई जा रही है। हालांकि एक गलती को बार बार दोहराने के मामले में पाकिस्तान की टीम को महारथ हासिल है और वो हमेशा से ही इस काम को करते हुए आए हैं।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तानी टीम ने छोड़े 3 कैच

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है और इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने अपने पुराने पैटर्न को फॉलो करते हुए 3 महत्वपूर्ण कैच ड्रॉप किए। पाकिस्तान की टीम ने पहला कैच कंगारू ओपनर उस्मान ख्वाजा का ड्रॉप किया।

इसके बाद पारी के 48 वें ओवर में खुर्रम शहजाद ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का कैच ड्रॉप किया और उस वक्त सलमान अली गेंदबाजी कर रहे थे। चिप करने के प्रयास में डेविड वार्नर ने खुर्रम शहजाद की तरफ हवा मे लहराया और वो उसे पकड़ने में असफल साबित हुए।

इसके बाद आखिरी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपट बल्लेबाज सरफराज अहमद भी डेविड वार्नर को स्टम्प आउट करने में असफल हो गए और उनका भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

डेविड वार्नर के आगे बेबस हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी

पूरी पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के आगे बेबस नजर आई और वार्नर ने भी मिले हुए मौकों को दोनों ही हाथों से भुनाया है। इस पारी में वार्नर ने 211 गेदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 164 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 77.73 का रहा। वार्नर की इस पारी की ही बदौलत कंगारू टीम ने पहली पारी में 487 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6…, क्रिकेट के मैदान पर दिखा युवराज सिंह का रौद्र रूप, 362 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक, तो मुंह देखते रह गए धोनी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...