yuvraj singh t20 world cup 2007 six sixes ms dhoni

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास का ऐलान कर दिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनके द्वारा खेली गई शानदार पारियाँ अक्सर ही वायरल होती रहती हैं। युवराज सिंह ने अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर में अपने आक्रमक तेवर से सभी चाहने वालों को खूब मनोरंजित किया है।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे और इसके साथ ही वो बीच के ओवरों में कुछ गेंदबाजी भी करते हुए दिखाई देते थे और आज भी जब बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो उनके समर्थकों के द्वारा यह कैम्पेन चलाया जाता है कि, अगर आज युवराज होते तो टीम को हार का सामना न करना पड़ता।

Advertisment
Advertisment

इन दिनों सोशल मीडिया पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के द्वारा खेली गई एक ऐसी ही पारी जिक्र तेजी के साथ किया जा रहा है और उस पारी में युवराज सिंह ने 362 के स्ट्राइक रेट से खतरनाक पारी खेली थी और इस पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे।

जब मैदान मे दिखाया था युवराज सिंह ने अपना रौद्र रूप

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

आज हम आपको दिग्गज भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के द्वारा खेली गई जिस आक्रामक पारी के बारे मे बताने जा रहे हैं वो पारी उन्होंने साल 2007 के टी 20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। ये वही मैच है जिसमें युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने लगातार 6 गेदों में 6 छक्के लगाए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 के टी 20 वर्ल्डकप में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 16 गेदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 7 शानदार छक्कों की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर एमएस धोनी (MS Dhoni) 8 गेदों में 10 रन बनाकर खड़े थे।

कुछ ऐसा है युवराज सिंह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के टी 20 करियर की तो इन्हें टी 20 का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता था और इन्होंने टी 20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 58 टी 20 मैचों की 51 पारियों में 28.02 की औसत और 136.38 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 8 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – WATCH: एमएस धोनी पर BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, इस बार माही को जबरदस्ती दिलाया संन्यास

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...