वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023): पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी एशिया कप (Asia Cup 2023) खेल रही है और टीम ने अबतक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर 4 में पहुंच गई है और उसका पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला जा रहा है। जबकि सुपर 4 में पाकिस्तान का मुकाबला 10 सिंतबर को भारत के साथ भी खेला जाना है।
वहीं, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पर भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नजर है और बहुत जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे की पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में किस प्रकार हो सकती है।
5 घातक तेज गेंदबाजों को मिल सकती है टीम में जगह
वनडे क्रिकेट में अभी पाकिस्तान की टीम नंबर 1 टीम है और वर्ल्ड कप 2023 में टीम चैंपियन भी बन सकती है। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम अपने 15 सदस्यीय टीम में 5 तेज गेंदबाजों को मौका दे सकती है। क्योंकि, पाकिस्तान टीम अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान वर्ल्ड कप टीम में जिन 5 घातक गेंदबाजों को शामिल कर सकती है उनके नाम शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ हैं।
4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड टीम के साथ करेगी। बात करें वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम की तो इस बार 15 सदस्यीय टीम में कुल 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है। क्योंकि, पाकिस्तान में इस समय कुछ ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो की कभी भी मैच में गेंद और बल्ले से बदलाव ला सकते हैं। बता दें कि, वर्ल्ड कप टीम में पाकिस्तान के स्क्वाड में जिन 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है उनके नाम शादाब खान, अघा सलमान, उस्मा मीर और मोहम्मद नवाज हैं।
बाबर आजम करेंगे टीम की कप्तानी
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी का जिम्मा बाबर आजम संभालेंगे। जबकि कप्तानी के साथ ही बाबर आजम को अपने बल्ले से भी टीम को मैच जीताने होंगे। जबकि सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा इमाम उल हक़ और फखर जमान के ऊपर होगी। जबकि मिडिल आर्डर में इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान होंगे।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की संभावित स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक़, फखर जमान, सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, अघा सलमान, उस्मा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ।