T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया को जून के महीने में T20 World Cup जैसे बड़े इवेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई ने भी अपनी तैयारी को तेज कर दिया है कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने आगामी T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को चिन्हित भी करना शुरू कर दिया है।

T20 World Cup में टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबला खेलना है और यह मुकाबला दोनों टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है, इस मुकाबले को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने भी अपनी तैयारी को बल दिया है और उन्होंने कई सीनियर खिलाड़ियों की एंट्री कराई है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup में भारत के खिलाफ खेलेंगे ये खिलाड़ी

Imad Wasim

किसी भी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला उसे टूर्नामेंट का हाईलाइट मुकाबला होता है, आगामी T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। इसी वजह से पाकिस्तान की मैनेजमेंट ने बड़ी चाल चलते हुए अपने टीम के दो सीनियर खिलाड़ियों की टीम में एंट्री कराई है।

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और बेहतरीन लेग स्पिनर ऑलराउंडर इमाद वासिम ने अपना रिटायरमेंट वापस लेते हुए पाकिस्तान के कैंप को ज्वाइन कर लिया है। कहा जा रहा है कि, यह दोनों खिलाड़ी जून के महीने में भारतीय टीम के खिलाफ आगामी T20 वर्ल्ड कप में मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

रिटायरमेंट से वापस आए हैं दोनों खिलाड़ी

मोहम्मद आमिर ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, तो वहीं इमाद वसीम ने 2023 में अपने क्रिकेट करियर को विराम लगाया था। लेकिन हाल ही में इन्होंने पीसीबी के नए अध्यक्ष मोहसिन अली नकवी से मुलाकात की और उसे मुलाकात के बाद इन्होंने रिटायरमेंट से वापसी की। ये दोनों ही खिलाड़ी T20 World Cup की टीम में पाकिस्तान का हिस्सा बन सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार है T20 World Cup में दोनों टीमों के बीच समीकरण

अगर बात करें T20 World Cup में टीम इंडिया और पाकिस्तान के दरमियान खेले गए मुकाबलों की तो दोनों ही टीमों ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 6 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है तो वहीं 1 मुकाबला पाकिस्तान की टीम के पक्ष में आया था। पाकिस्तान की टीम ने साल 2021 के मुकाबले में टीम इंडिया को बुरी तरह से हराया था।

T20 World Cup में भारत के खिलाफ पाकिस्तान कि संभावित प्लेइंग 11

बाबर आजम, सईम आयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, इबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर।

इसे भी पढ़ें – धोनी से लेकर जडेजा तक के छलके आँसू, चेन्नई के इस स्टार क्रिकेटर का हुआ आकस्मिक निधन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...