T20 World Cup 2024 Pakistan Team

Pakistan T20 World Cup: हाल ही में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बीच सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई।

सीरीज में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी से प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Series)  चुना गया। इस सीरीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस (Waqar Younis) ने पाकिस्तान टी20 विश्व कप (Pakistan T20 World Cup) के लिए टीम की घोषणा की है।

Advertisment
Advertisment

टी20 विश्व कप में (Pakistan T20 World Cup) में बाबर आजम कप्तान

पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपनी पाकिस्तान टी20 विश्व कप (Pakistan T20 World Cup) टीम में बाबर आजम को कप्तान नियुक्त किया है। उनके साथ मोहम्मद रिजवान को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा टीम में बतौर बल्लेबाज उस्मान खान, आजम खान, फखर जमां, सईम अयूब को मौका मिला है। वहीं, ऑलराउंडर्स के रूप में इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम को जगह मिली है। जबकि स्पिन गेंदबाजी संयोजन में अबरार अहमद, उसामा मीर को जगह दी गई है।

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की वापसी

वकार यूनुस (Waqar Younis) ने टीम में कुल चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया है। उनकी टीम में तेज गेंदबाजी का जिम्मा शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), नसीम शाह, हारिस रउफ (Haris Rauf) को जगह मिली है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को भी वकार ने अपनी टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया है। आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर पीसीबी के अपने खराब रिश्तों के चलते 2021 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

टी20 विश्व कप की तैयारियों में पाक टीम

पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे थे, जब वें स्टैमिना ट्रेनिंग के दौरान हाथ में पत्थर उठाकर ट्रेकिंग करते  हुए नजर आ रहे थे। वहीं, कई वीडियोज में आर्मी जैसी ट्रेनिंग करते हुए कई सारे हर्डल्स पार करते हुए नजर आ रहे थे। इस ट्रेमिंग के दौरान कई सारे पाक क्रिकेटर्स का मानना था कि इससे शारीरिक ही नहीं, बल्कि प्लेयर्स के मेंटल स्ट्रेंथ को बढ़ाने में मदद करेगा। हालांकि, जहां एक ओर कई सारे फैंस ने इसका स्वागत किया था और क्रिकेटर्स के तारीफों के पुल बांधे थे। वहीं, दूसरी ओर कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए इस तरह की ट्रेनिंग का जमकर मजाक उड़ाया था।

ALSO READ:‘मैं उसके सामने….’ पैट कमिंस ने धोनी को लेकर बोली ऐसी बात, जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल 

Advertisment
Advertisment