CSK VS LSG

CSK VS LSG : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अब तक टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है. जिसके चलते वर्ल्ड कप के लिए टीम स्क्वाड में मौका मिलने की रेस में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 के सीजन में अपना अच्छा प्रदर्शन करना चाह रहे है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वाड में सबसे बड़ा सवाल यह है कि वर्ल्ड कप में कौन टीम इंडिया (Team India) के लिए विकेटकीपर का रोल निभाया. जिसके लिए मौजूदा समय में ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल रेस में दिखाई दे रहे है.

इसी बीच आईपीएल 2024 के सीजन में आज (23 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK VS LSG) के बीच में सीजन का 39वां मुक़ाबला खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले के शुरू होने से पहले प्री-मैच शो के दौरान एक ऐसा ट्वीट वायरल हुआ. जिसको देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) ही टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होते हुए आएंगे.

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल के वर्ल्ड कप में जगह वाली ट्वीट हो रही है वायरल

CSK VS LSG

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK VS LSG) के खिलाफ जारी मुकाबले के शुरू होने से पहले जब जिओ सिनेमा के प्री- मैच शो में सोशल मीडिया पर यह सवाल पूछा गया कि क्या आप केएल राहुल को वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के रोल देखना चाहते हैं? तो उसके जवाब में 70% लोगों का मानना था कि केएल राहुल (KL Rahul) को टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल निभाना चाहिए. अगर आप भी उसे वायरल ट्वीट को देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

IPL 2024 के सीजन में बल्ले से शानदार रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने सीजन में अब तक 07 मुकाबले खेले हैं. इन 07 मुकाबले में केएल राहुल ने 40.86 की बेहतरीन औसत और 143 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अब तक286 रन बनाए है. केएल राहुल (KL Rahul) ने इस दौरान अपनी टीम के लिए दो अर्धशतकीय पारी भी खेली है.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ या संजू में किसी एक खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

अगर सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को चुनती है तो बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या संजू सैमसन में से किसी एक खिलाड़ी का मौका मिल सकता है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार कप्तानी करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) की बजाए ऋषभ पंत को टीम में मौका दे सकते हैं.

यह भी पढ़े : काउंटी में आया चेतेश्वर पुजारा का तूफ़ान, बैजबॉल अंदाज में 130 रन ठोक टीम को दिलाई जीत