Pat Cummins
Pat Cummins

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान  पैट कमिंस (Pat Cummins) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए भारत में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 2024 में कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) के फाइनल में भारत क्रिकेट टीम को मात दी। इसके बाद एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप (ODI CWC 2023) टीम को फाइनल में मात दी। पैंट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी कप्तानी के करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो आईसीसी ट्रॉफियां जीती हैं और इस दौरान दोनों  ही बार टीम इंडिया को मात दी है।

Advertisment
Advertisment

Rohit-Kohli नहीं, Jasprit Bumrah हैं Pat Cummins के पसंदीदा

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अक्सर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की करते हुए नजर आते हैं। कमिंस रोहित-कोहली के बीच प्रतस्पर्धा की भी अक्सर सराहना करते हुए नजर आते हैं।

हालाँकि, जब पैट कमिंस (Pat Cummins) से उनके फेवरेट भारतीय क्रिकेटर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने दो दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को नजरअंदाज कर दिया। कमिंस ने कहा कि मैं एक तेज गेंदबाज हूं और मैं एक तेज गेंदबाज को चुनना चाहूंगा। पैट कमिंस ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर हैं।

Pat Cummins के क्यों फेवरेट हैं Jasprit Bumrah?

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सिर्फ पैट कमिंस (Pat Cummins) के ही नहीं दुनियाभर के क्रिकेट एक्टसर्ट्स और क्रिकेट फैंस के पसंदीदा तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 36 टेस्ट मैचों की 69 पारियों में 20.70 की औसत और 45.17 की स्ट्राइक रेट से 159 विकेट चटकाए हैं।

वहीं, 89 वनडे मैचों में 30.74 की स्ट्राइक रेट से और 23.55 की औसत से 149 चटकाए हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 62 मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान 17.99 की स्ट्राइक रेट. 19.66 की औसत और 6.56 की इकॉनमी से 74 विकेट चटकाया है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 में रोहित कोहली और बुमराह का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 12 मैचों में 18 विकेट लेकर बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने  मौजूदा सीज़न में प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार भी जीते हैं।  दूसरी ओर, विराट कोहली मौजूदा ऑरेंज कैप धारक हैं, जिनके नाम 11 मैचों में 542 रन हैं, जिसमें 1 शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पिछले कुछ मैचों से संघर्ष कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘उसे हर मैच की प्लेइंग XI में होना चाहिए…’ आकाश चोपड़ा को सताया डर, बोले वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के साथ होगा अन्याय