Pat Cummins

Pat Cummins : सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए सीजन के पांचवे मुक़ाबले में युवा बल्लेबाज़ नितीश कुमार रेड्डी की शानदार पारी के चलते मुक़ाबले को 2 रनों के अंतर जी जीतकर सीजन में अपनी तीसरी जीत अर्जित की है.

पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में जीत अर्जित करने के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी खुश नज़र आए और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़ की विशेष रूप से उन्होंने अपने स्टेटमेंट में 20 लाख रूपये के बेस प्राइस पर शामिल हुए खिलाड़ी की जमकर तारीफ़ की. अगर आप भी पढ़ना चाहते है कि पैट कमिंस ने अपने बयान में क्या कहा तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए.

Advertisment
Advertisment

पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन को लेकर दिया बड़ा बयान

Pat Cummins

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में जीत अर्जित करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि

“आज का मुक़ाबला क्रिकेट के खेल का बहुत अच्छा मुक़ाबला था. पंजाब किंग्स ने मुक़ाबले की शुरुआत में बहुत अच्छी गेंदबाजी की, हमने 180 तक पहुंचने के लिए च्छा प्रदर्शन किया”

अंत के ओवर्स में माइंडसेट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

Advertisment
Advertisment

“मुक़ाबला काफी करीब पहुंच गया था, हमने मुक़ाबले में हमेशा पोस्टिव रहने की कोशिश की. उन्होंने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी की. अगर हमारा स्कोर 150 के आस पास होता तो हम दस में से नौ बार हार जाते. हम अपने टीम स्कोर 182 रन से काफी खुश थे. भुवी और मैंने नई गेंद से कुछ विकेट लेने की”

नीतीश कुमार रेड्डी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“वह शानदार थे, क्षेत्ररक्षण में शानदार थे और उन्होंने तीन ओवर की गेंदबाज़ी भी फेंकी”

नीतीश कुमार रेड्डी बने SRH के लिए मैच विनर

Pat Cummins

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में मैच विनर कोई और नहीं बल्कि 20 वर्षीय युवा भारतीय खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी बने. नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने इस मुक़ाबले में बल्ले से 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 182 रन तक पहुंचाया वहीं मुक़ाबले की दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाज़ी में एक विकेट झटका. जिसके चलते उन्हें इस मुक़ाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया.

15 अप्रैल को है SRH का अगला मुक़ाबला

Pat Cummins

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2024 के सीजन में अपना अगला मुक़ाबला 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की फ्रैंचाइज़ी अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में जीत अर्जित कर लेती है तो टीम पॉइंट्स टेबल में ऊपर जाते हुए नज़र आ सकती है.

यह भी पढ़े : VIDEO: केएल राहुल का कटा LSG से पत्ता, IPL 2025 में रोहित शर्मा होंगे कप्तान, टीम के बॉस ने दी जानकरी!