Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के सबसे बहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आज राजकोट के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आखरी मैच खेल रहे हैं। अभी तक के मैच के नजरिए की बात की करे तो जसप्रीत बुमराह अपने पहले स्पेल में बहुत ही साधारण साबित हुए हैं, लेकिन दूसरे स्पेल में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया है।

इस मैच में एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसके बाद भारतीय प्रशंसक मायूस हो गए और कोई भी प्रशंसक अब उस घटना को दोहराना नहीं चाहता है। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए और उन्हे ओवर के बीच में ही फिजियो की सहायता लेनी पड़ी।

Advertisment
Advertisment

इस घटना क्रम को देखने के बाद सभी प्रशंसक मायूस हो गए और सोचने लगे कि आखिर जसप्रीत चोटिल (Jasprit Bumrah) हो गए तो उनकी जगह वर्ल्ड कप की स्क्वाड में किसे मौका मिलेगा।

जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल होंगे प्रसिद्ध कृष्णा

Jasprit Bumrah and Prasidh Krishna
Jasprit Bumrah and Prasidh Krishna

अगर टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट का शिकार हो जाते हैं तो फिर मैनेजमेंट के हाथ पाँव फूलने लगेंगे। अगर आसान शब्दों में कहें तो जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज का कोई भी रिपलेसमेंट मौजूद नहीं है।

आपातकालीन परिस्थिति में बीसीसीआई की मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेस मेंट के तौर पर एक ऐसे गेंदबाज को शामिल करेगी जो ठीक उसी रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं जिस रफ्तार से बुमराह करते हैं और इसके साथ ही उसका नियंत्रण भी बुमराह के जैसे रहे।

मौजूदा समय में टीम इंडिया के पास एक ऐसा गेंदबाज है जो जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल हो सकता है और वो गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidha Krishna) है।

Advertisment
Advertisment

शानदार गेंदबाज हैं प्रसिद्ध कृष्णा

अगर बात करें प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidha Krishna) की तो वो जसप्रीत बुमराह के परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित होते। प्रसिद्ध कृष्णा बहुत ही शानदार रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और इसके साथ ही गति के ऊपर भी उनका नियंत्रण बहुत ही बेहतरीन है। प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidha Krishna) ने कई मौकों पर टीम के लिए अपनी उपयोगिता को साबित किया है।

कुछ ऐसा है वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन

अगर बात करें वनडे क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidha Krishna) के प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने अभी तक एक वनडे करियर में खेले गए 16 वनडे मैचों की 16 पारियों में 5.47 की शानदार इकॉनमी रेट से 28 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक महीने की सैलरी में मिल रहे मात्र 12 हजार रूपये, पेट पालना भी हुआ मुश्किल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...