punjab-kings-superstar-created-chaos-while-playing-for-england

न्यूज़ीलैंड की टीम इन दिनों इंग्लैंड (England) के दौरे पर है। जहां न्यूज़ीलैंड को इंग्लैंड के साथ 4 वनडे और 4 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई है। वहीं वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 10 सितंबर को साउथहैम्पटन में खेला गया।

जिसमें कल इंग्लैंड ने बाजी मार ली। बारिश के चलते 50 ओवर के मुकाबले को 34 ओवर्स का करना पड़ा। जिसमें इंग्लैंड की ओर से प्रीति जिंटा के फेवरेट खिलाड़ी ने अकेले ही न्यूज़ीलैंड की धज्जियां उड़ा के रख दी। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

England के लियम लिविंगस्टन ने ठोके 95 रन

6,4,4,4,4,4….प्रीति जिंटा के फेवरेट खिलाड़ी ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, छक्के-चौकों की बरसात कर मात्र इतने गेंदों में ठोक दिए 95 रन 1

कल यानी 10 सितंबर को इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 4 मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (Tom Latham) ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती 4 विकेट मात्र 28 रनों के भीतर ही गिर गए।

इसके बाद लियम लिविंगस्टन ने बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर इंग्लैंड को संभाला। जोस बटलर और मोईन अली ने 30-33 रनों का योगदान दिया इसके बाद लिविंगस्टन और सैम करन ने 112 रनों की साझेदारी की। लिविंगस्टन की 95 रनों की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 34 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए।

ठोके 7 गेंदों पर 42 रन

लियम लिविंगस्टन ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 78 गेंदों पर 95 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली। उन्होंने अपि इस पारी में 9 शानदार चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा। लियम लिविंगस्टन ने 42 रनों मात्र 7 गेंदों पर ही चौकों और छक्कों की मदद से जड़ दिए। आपको बता दें कि लियम लिविंगस्टन आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हैं। जिसकी ओनर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ने 79 रनों से मुकाबला अपने नाम किया

साउथहैम्पटन में खेले गए इंग्लैंड(England) और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के सामने 227 रनों का लक्ष्य रखा था। न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। शून्य पर ही पहला विकेट गिर गया। इसके बाद टीम संभली और टॉप ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी की डेरल मिचेल और टॉम लेथम के बीच 56 रन की साझेदारी हुई। मिचेल ने 56 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन जीत के लिए वो नाकाफ़ी थी। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए न्यूज़ीलैंड को 147 रनों पर ढेर कर 79 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

6,4,4,4,4,4….प्रीति जिंटा के फेवरेट खिलाड़ी ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, छक्के-चौकों की बरसात कर मात्र इतने गेंदों में ठोक दिए 95 रन 2 6,4,4,4,4,4….प्रीति जिंटा के फेवरेट खिलाड़ी ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, छक्के-चौकों की बरसात कर मात्र इतने गेंदों में ठोक दिए 95 रन 3

Also Read: अगर आज भी मैच रद्द हो जाता है तो इस समीकरण से भारत खेलेगा एशिया कप 2023 का फाइनल

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.