Rahul Dravid will be on leave before T20 World Cup 2024, BCCI is going to hand over a big responsibility to Dhoni's best friend

BCCI : टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में 4-1 के बड़े अंतर से सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई है. मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कोई भी सीरीज नहीं खेलनी है. इसी के चलते अब सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी-अपनी फ्रैंचाइज़ी के साथ जुड़ गए है.

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) समेत की सिलेक्शन कमेटी राहुल द्रविड़ को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच पद से छुटकारा दे देगी और ऐसा माना जा रहा है कि अब बीसीसीआई उनकी जगह पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऑन द फील्ड जिगरी दोस्त को टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपते हुए नज़र आ सकती है.

Advertisment
Advertisment

जून 2024 में होना है टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन

आईसीसी के द्वारा साल 2024 के जून महीने में 1 से लेकर 29 तारीख के बीच में वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदानों पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन किया जाएगा. जून में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप इस मेगा टूर्नामेंट का 9वां संस्करण होने वाला है लेकिन अब तक टीम इंडिया (Team India) ने साल 2007 में हुए पहले संस्करण में जीत हासिल करने के बाद अब तक कोई भी टी20 वर्ल्ड कप दुबारा नहीं जीता है. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) समेत टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 17 साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाना चाहते है.

राहुल द्रविड़ की हो सकती है हेड कोच पद से छुट्टी

BCCI

साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद से लेकर अब तक टीम इंडिया के लिए हेड कोच का पद सँभालने वाले टीम के कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भी टीम इंडिया कोई भी आई सीसी ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाया. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) के गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कह सकती है.

युवराज सिंह बन सकते है टीम इंडिया के नए हेड कोच

टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में देखा जाए तो तीनों फॉर्मेट में टी20 क्रिकेट में दुनिया की कई देशों से धीमा क्रिकेट खेलती है और टीम इंडिया का टी20 क्रिकेट खेलने का तरीका काफी ट्रेडिशनल है लेकिन अगर टीम इंडिया (Team India) को 17 साल बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो उसके लिए टीम इंडिया को अपने खेल के तरीके में परिवर्तन करना होगा. जिसके लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से बेहतर विकल्प शायद ही बीसीसीआई (BCCI) मिल पाएगा.

Advertisment
Advertisment

हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने मीडिया में यह बयान दिया था कि वो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए कोचिंग जिम्मेदारी निभाना चाहेंगे. ऐसे में यह देखने लायक होगा कि बीसीसीआई युवराज सिंह को टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर नियुक्त करती है या नहीं?

महेंद्र सिंह धोनी के जिगरी दोस्त है युवराज सिंह

BCCI

टीम इंडिया (Team India) को साल 2007 में धोनी की कप्तानी और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की उपकप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जितवाने वाले पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ऑन द फील्ड काफी अच्छे दोस्त है. युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए कई मुक़ाबले फिनिश किए है.

साल 2011 में भी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए टीम इंडिया को 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाने में सबसे अहम रोल निभाया था. जिसके चलते उस समय युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जोड़ी को जय- वीरू की जोड़ी माना जाता था.

इसे भी पढ़ें – अगर हार्दिक पांड्या बने भारत के परमानेंट कप्तान, तो हमेशा के लिए हो जाएगी इन 4 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी