राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीत कर वर्ल्ड कप पर रिकॉर्ड छठवीं बार कब्जा जमाया।
वहीं, टीम इंडिया की फाइनल में मिली करारी हार के बाद भारतीय फैंस का मानना है कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अब छुट्टी हो सकती है। जबकि अब टीम इंडिया को एक नया हेड कोच मिल सकता है।
राहुल द्रविड़ की हो सकती है हेड कोच पद से छुट्टी
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई जिसके चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में मिली हार के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ की छुट्टी हो सकती है। क्योंकि, वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ के 2 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है और अब बीसीसीआई उन्हें हेड कोच पद से हटा सकती है और उनकी जगह टीम इंडिया को एक नया हेड कोच दे सकती है।
इस दिग्गज को बनाया जा सकता है हेड कोच
वर्ल्ड कप 2023 के बाद अगर राहुल द्रविड़ को दोबारा हेड कोच नियुक्त नहीं किया जाता है। तो टीम इंडिया का नया हेड कोच पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को बनाया जा सकता है। क्योंकि, वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के कार्यवाहक हेड कोच रह चुके हैं और उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है की टीम इंडिया का नया हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को नियुक्त किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है वीवीएस लक्ष्मण का बेहतरीन प्रदर्शन
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को ऑस्ट्रेलिया टीम का काल माना जाता था। क्योंकि, जब वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के लिए खेलते थे तब उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ बेहतरीन रहा है। वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 29 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.67 की औसत से 2434 रन बनाए हैं। जबकि लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 शतक भी लगाए हैं।