Rahul Dravid's son Samit Dravid selected in Karnataka team

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid):  क्रिकेट के दुनिया में तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने खेल प्रदर्शन से पूरी दुनिया में नाम कमाया है और अब उन्हीं के नक्शे कदम पर उनके बेटे भी चल रहे हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता की तरह ही एक क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे हैं और इस साल उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू भी किया है.

तो वहीं अब भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) भी अपने पिता की तरह ही क्रिकेटर बनने रास्तो पर निकल पड़े हैं और उनका भी चयन टीम में हुआ है.

समित द्रविड़ का कर्नाटक की टीम में हुआ चयन

Rahul Dravid's son Samit Dravid selected in Karnataka team

राहुल द्रविड़ की गिनती दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ी में की जाती है और उन्होंने अपने जबाने में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. वहीं अब उन्हीं के रास्ते पर उनके बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने भी चलने का फैसला किया है और अच्छी बात ये हैं कि वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 के लिए समित द्रविड़ को कर्नाटक की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

समित 18 साल के हो गए हैं और अंडर-19 टूर्नामेंट में उनकी एंट्री होने के बाद से उनके पिता राहुल द्रविड़ के साथ-साथ उनके परिवार के सारे लोग काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे है.

12 अक्टूबर से शुरू होगी वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 की शुरुआत 12 अक्टूबर से हो रही है जो कि 20 अक्टूबर तक चलने वाली है. यह टूर्नामेंट समित द्रविड़ के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है और इस टूर्नामेंट में अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आगे उनको बहुत से मौका मिलने वाले हैं.

टीम इंडिया में भी मिल सकती है जगह

समित द्रविड़ (Samit Dravid) अपने पिता राहुल द्रविड़ की तरह ही एक शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं. उन्होंने अंडर-14 में अपने खेल प्रदर्शन से अपने पिता को काफी ज्यादा प्रभावित किया था और अब बारी अंडर-19 की है. समित द्रविड़ अगर अंडर-19 में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में उनको बहुत जल्द मौका भी मिल सकता है.

हालांकि, अब देखना होगा कि हैदराबाद में होने वाले वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 में समित द्रविड़ अपने खेल प्रदर्शन से अपने पिता राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ-साथ क्रिकेट के दिग्गजों को प्रभावित कर भविष्य में टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर पाते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप टीम से हुआ बाहर तो गुस्से में वनडे सीरीज खेलने से किया मना, कहा- अब मैं नहीं खेलूँगा

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki