Rahul-Natarajan get a chance Sanju out Team India announced for T20 World Cup

T20 World Cup: आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अभी भी सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी-अपनी टीम भी जारी करने में लगे हुए हैं। बीते दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगामी विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपनी टीम भी जारी कर दी है। उन्होंने अपनी टीम में कई सारे चौंकाने वाले खिलाड़ी शामिल किए हैं। साथ ही उन्होंने कई धाकड़ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

आकाश चोपड़ा ने किया T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान

Team India
Team India

1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बिगुल बजने वाला है। टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर करने वाले हैं। इस बार यह और भी रोमांचक होने वाला है। दरअसल 20 टीमों के भाग लेने से प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी होने वाली है। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है। उनके अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली है। आगामी टूर्नामेंट को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल और नटराजन को दी जगह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए जो 15 सदस्यीय टीम जारी की है, उसमें उन्होंने केएल राहुल को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी है। केएल का आईपीएल 2024 काफी शानदार गुजरा है। उन्होंने अबतक 9 मुकाबलों में 42 की औसत से 378 रन ठोके हैं। वहीं नटराजन की अगर बात करें तो इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में अबतक 7 मैच खेलकर कुल 13 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में इन दोनों का चयन होने लाजमी है।

संजू-गिल को नहीं दिया स्क्वॉड में मौका

संजू सैमसन के नाम को लेकर इस समय काफी चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल उन्हें आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खिलाने की मांग हो रही है। कुछ क्रिकेट पंडितों ने अपनी-अपनी संभावित टीम में भी इस खिलाड़ी को जगह दी है। हालांकि आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल को भी बाहर का रास्ता दिखाया है। बता दें कि आईपीएल 2024 में संजू ने 9 मैचों में 385 व गिल ने 10 मैचों में 320 रन ठोके हैं।

आकाश चोपड़ा की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला बुमराह जैसा एक और खतरनाक गेंदबाज, टी20 वर्ल्ड कप में दोनों मिलकर बरपाएंगे कहर