If Rohit Sharma scores a century in Rajkot, he will have to retire, strange is the unique story of this unlucky ground.

Rajkot Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच से पहले कई सारे भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। मैच में कई सारे खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है तो वहीं दो खिलाड़ियों का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। एक खिलाड़ी उपलब्धि हासिल करके टेस्ट से संन्यास ले सकता है तो दूसरा अपने खराब फॉर्म की वजह से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकता है।

भारतीय टीम (Team India)  के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जहां टेस्ट में 500 विकेट लेकर क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने खराब फॉर्म, फिटनेस और बिजी शेड्यूल के चलते टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

500 विकेट से एक विकेट दूर

राजकोट टेस्ट होगा इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का अंतिम, अचानक संन्यास का बनाया मन 1

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन( Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने का उपलब्धि हासिल कर लेंगे तो ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन से पहले यह कारनामा  भारत के दिग्गज लेग स्पिनर और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने किया। उनके नाम टेस्ट में 619 विकेट दर्ज है।

अश्विक ने 499 विकेट टेस्ट हासिल कर लिया है अगर वह राजकोट टेस्ट (Rajkot Test) में 500 विकेट लेने की उपलब्धि को हासिल करते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। क्योंकि अश्विन की उम्र 37 साल है ऐसे में टेस्ट मैच के लिए इस उम्र में फिटनेस बरकरार आसान नहीं होगा। अश्विन फिलहाल एक ही फॉर्मेट लगातार खेल रहे हैं।  इन सभीं बातों को ध्यान में रखा जाए तो अश्विन का यहा आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है।

रोहित टेस्ट से ले सकते हैं संन्यास

खराब फॉर्म, बढ़ती उम्र, खराब फिटनेस और बिजी शेड्यूल को देखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) राजकोट टेस्ट (Rajkot Test)  के बाद संन्यास ले सकते हैं। रोहित लंबे समय से टेस्ट मैच में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अगर रोहित का बल्ला राजकोट में भी खामोश रहता है तो वह टेस्ट से संन्यास लेकर छोटे फॉर्मेट पर ध्यान लगा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

भारत को आगे दो बडे़ आईसीसी टूर्नामेंट खेलने हैं। कप्तान होने के नाते रोहित शर्मा का फिट रहना काफी जरूरी है, इसलिए रोहित शर्मा राजकोट टेस्ट के बाद टेस्ट में दोबारा नहीं दिख सकते हैं।

सीरीज एक-एक से बराबर

पांच मैचों की सीरीज दोनों के बीच फिलहाल बराबरी पर है। राजकोट टेस्ट (Rajkot Test) का परिणाम जिस टीम के पक्ष में जाएगा वह टीम सीरीज में अच्छी स्थिति में पहुंच जाएगी, ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड पहला टेस्ट अपने नाम किया था। वहीं भारत विशाखापट्टन टेस्ट जीतकर सीरीज एक-एक से बराबरी कर ली थी।

यह भी पढ़ेंःIPL 2024 से पहले दिल्ली ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान, पंत-वॉर्नर नहीं इस बूढ़े खिलाड़ी को सौपी कमान