If Rohit Sharma scores a century in Rajkot, he will have to retire, strange is the unique story of this unlucky ground.

Rohit Sharma: क्रिकेट को महान अनिश्चिताओं का खेल का जाता है। साथ ही यह खेल किस्मत से बी जुड़ा होता इसके अलावा क्रिकेट में टोने-टोटके भी खूब देखने को मिलता है। कई खिलाड़ी मैच से पहले टोटका करते हैं। खिलाड़ियों के लिए अलग- अलग क्रिकेट ग्राउंड लकी और अनलकी साबित होता है। ऐसा ही एक क्रिकेट ग्रांउड है राजकोट जो भारतीय ओपनर बल्लेबाजों के लिए अनलकी साबित हुआ है।

अभी तक दो बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने राजकोट में खेले गए टेस्ट मुकाबले में शतक लगाया है इसके बाद दोबारा शतक नहीं लगा पाए। भारत इंग्लैंड श्रृंखला के बीच तीसरा टेस्ट इसी राजकोट (Rajkot) में  खेला जाएगा। लंबे समय से फॉर्म तलाश रहे रोहित शर्मा यहां शतक नहीं लगाना चाहेंगे अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यहां शतक लगाते हैं तो उनके करियर का यह आखिरी साबित हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

रोहित को लेना पड़ सकता है संन्यास

अगर राजकोट में रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, तो लेना पड़ेगा संन्यास, अजीब है इस अनलकी ग्राउंड की अनोखी कहानी 1

अब तक दो टेस्ट मैचों में फ्लॉर साबित हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यहां तीसरे टेस्ट में भी प्लॉप साबित हों ऐसा हर भारतीय क्रिकेट फैंस चाहेगा। क्योंकि इस मैदान से भारतीय टीम का एक अभिशाप जुड़ा है। यहां पर कोई भी भारतीय़ ओपनर शतक लगाता है तो वह आगे शतक नहीं लगा पाता है।

मतलब इसके बाद खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना खराब हो जाता है कि उसे टीम से बाहर होना पड़ता है या फिर क्रिकेट को ही अलविदा कहना पड़ता है। रोहित के साथ जायसवाल के साथ भी यह चीजें लागू होती हैं।  रोहित ने अबतक 2 मैचों की चार पारियों में एक 91 रन ही बना पाए हैं। उनके बल्ले से अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।

पृश्वी और विजय के साथ ऐसा हुआ

पृथ्वी शॉ (Prithvi Show) ने अपने पदार्पण टेस्ट में ही शतक लगाया था,लेकिन क्या पता राजकोट (Rajkot)  के मैदान पर लगाया शतक अभी तक आखिरी शतक ही साबित होता। इस मैच के बाद पृथ्वी का फॉर्म इतना खराब हुआ कि टीम मैनेजमेंट की सोच से ही बाहर हो गए। इस मैच के बाद पृथ्वी को सिर्फ 5 मैच खेलने को मौका मिला और इसमें एक भी शतक नहीं लगा पाए।

Advertisment
Advertisment

मुरली विजय (Murali Vijay) ने राजकोट में 2016 में शतक जड़ा था। विजय ने ओपनिंग करते हुए 126 रन की पारी खेली थी। इसके बाग विजय का करियर 2 साल और चला। 2018 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने के बाद मुरली विजय ने 5 तक इंतजार किया आखिरकार 2023 में अपने संन्यास का ऐलान करना पड़ा।

सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज फिलहाल एक-एक से बराबर है। दोनों ही टीमों में एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने तो दूसरा टेस्ट भारतीय टीम ने अपने नाम किया। सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी  से खेला जाएगा। इसके बाद रांची और धर्मशाला में मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ेंःदेवदत्त पाडिक्कल नहीं बल्कि ये युवा बल्लेबाज था केएल राहुल को रिप्लेस करने का हकदार, गरीब होने के कारण नहीं मिला मौका