रणजी ट्रॉफी( Ranji Trophy) के एलीट ग्रुप सी में पंजाब और गोवा के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब ने गोवा को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गोवा की ओर से खेल रहे थे। अर्जुन इस मैच में बुरी तरह फैल हुए। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का ना ही बैट चला और ना हीं गेंदबाजी से कमाल कर पाए।
आपको बता दें भारतीय टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) पंजाब की ओर से ही रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy) के मुकाबले खेलते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है शुभमन गिल की टीम से भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) और उनकी टीम हार गई।
अर्जुन का निराशाजनक प्रदर्शन
गोवा के ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पंजाब के खिलाफ मैच में फ्लॉप साबित हुए। पहली पार में अर्जुन ने 53 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली और उनकी टीम गोवा पहली पारी में महज 104 रनों पर सिमट गई। वहीं गेंदबाजी करते हुए अर्जुन ने पहली पारी में 7 ओवर में एक विकेट ही ले पाए। दूसरी पारी में भी अर्जुन का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। व महज 18 रन बना पाए।जबकि इस पारी में गोवा के कप्तान दर्शन मिसल ने तेंदुलकर से गेंदबाजी करवाना मुनासिब नहीं समझा।
रणजी में फ्लॉप साबित हो रहे
अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) का रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy) 2023-24 सत्र काफी खराब जा रहा है। सीजन के पहले मैच में त्रिपुरा के खिलाप पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 1द रन ही ही बना पाए, जबकि पूरे मैच में सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर पाए। चंडीगढ के खिलाफ 70 रन बनाए औऱ एक विकेट हासिल कर पाए।
कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में जरूर अर्धशतक लगाए, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन ही बना पाए, गेदबाजी एक विकेट नहीं ले पाए। वहीं पंजाब के खिलाफ23 और 18 रन बनाए जबकि सिर्फ एक विकेट ही ले पाए। यानि की अबतक अर्जुन रणजी के चार मैचों में 190 रन 4 विकेट ही हासिल कर पाए हैं।
गोवा और पंजाब के मैच का अंतिम परिणाम
गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली बारी में 104/10 रन बनाए। जबाव में पंजाब की टीम 190 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त बनाने में सफल रही। गोवा ने दूसरी पारी में 179 रन बनाया। पंजान ने 94 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच पंजाब के प्रेरित दत्ता रहे। उन्होंने 5 विकेच लिए।
यह भी पढ़ेंःजसप्रीत बुमराह की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य