Ravi Shastri
Ravi Shastri

Ravi Shastri : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और यह सीरीज 1-1 की बरबरी पर खड़ी हुई है। आमतौर पर जब भारतीय सरजमीं पर कोई भी मैच होता तो अपेक्षा रहती है कि, बल्लेबाजों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाएगा मगर इस बार समीकरण पूरी तरह से विपरीत हैं।

इस सीरीज में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया है और आगामी मैचों में भी गेंदबाजों का वर्चस्व देखने को मिल सकता है। गेंदबाजों के इसी प्रदर्शन को देख पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से बड़ा बयान दिया है और उन्होंने एक भारतीय गेंदबाज को सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है।

Advertisment
Advertisment

Ravi Shastri ने बताया जसप्रीत बुमराह को बेहतरीन गेंदबाज

Ravi Shastri - Jasprit Bumrah
Ravi Shastri – Jasprit Bumrah

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच और मौजूदा समय में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपने बोल्ड स्टेटमेंट के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। रवि शास्त्री अपनी बयानबाजी की वजह से अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ़ों के कसीदे पढ़ें हैं। यह कोई पहली मर्तबा नहीं है जब जसप्रीत बुमराह की तारीफ रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने की हो, इन्होंने इससे पहले भी कई मर्तबा खुलीआम बुमराह की तारीफ की है।

टेस्ट क्रिकेट को तरजीह देते हैं जसप्रीत बुमराह

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ‘द टाइम्स’ को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि, ‘जब बुमराह ने 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था तभी से वो टेस्ट खेलने के लिए उत्साहित था। मगर मैंने उससे कहा था कि, तुम मेहनत करते जाओ और एक दिन तुम जरूर टीम में शामिल होगे। इसके साथ ही वह इस बात से नाखुश है कि, ओग उसे व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट मानते हैं। उसका कहना है कि, एक खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहा ये उसके टेस्ट करियर को देखने के बाद पता चलता है।’ 

कुछ ऐसे हैं बुमआढ़ के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपने अभी तक के पड़ाव में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से आज इनकी गिनती सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में की जाती है।

जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में खेले गए 34 मैचों में 20.19 की औसत से 155 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि वनडे में इन्होंने 89 मैचों में 23.55 की औसत से 149 विकेट चकटकाए हैं और टी 20 क्रिकेट में इन्होंने 62 मैचों में 19.66 की औसत से 74 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 से पहले काव्या मारन को मिली बड़ी खुशखबरी, दक्षिण अफ्रीका में सनराइजर्स की टीम बनी चैंपियन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...