RCB फैंस को चिंता करने की जरुरत नहीं, इस समीकरण से आसानी से प्लेऑफ़ में क्वालीफाई कर रही आरसीबी 1

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में भी रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम अपने पिछले 5 मैच हार चुकी है। जिसके चलते टीम का प्लेऑफ में जाना मुश्किल लग रहा है। आपको बता दें कि, सोमवार को रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराजइर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच मुकाबला खेला गया।

इस मुकाबले में आरसीबी टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते अभी भी टीम पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर बरकरार है। हालांकि, अभी भी आरसीबी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। तो चलिए जानते हैं कि, आरसीबी किस समीकरण से प्लेऑफ में आसानी से जगह बना सकती है।

Advertisment
Advertisment

RCB के पास है अभी भी मौका प्लेऑफ में जगह बनाने का

RCB फैंस को चिंता करने की जरुरत नहीं, इस समीकरण से आसानी से प्लेऑफ़ में क्वालीफाई कर रही आरसीबी 2

बता दें कि, आरसीबी टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर 7 मैचों में 6 हार और 1 जीत के साथ 10वें स्थान पर है। जबकि टीम को अभी भी 7 और मैच खेलने हैं। जिसके चलते टीम के पास प्लेऑफ में जाना का अभी भी मौका बचा हुआ है।

अगर आरसीबी अपने अगले 7 मैच जीत लेती है तो टीम प्लेऑफ में 16 पॉइंट्स के साथ पहुंच जाएगी। लेकिन अगर टीम इस दौरान एक भी मुकाबला हारती है तो टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने में मुश्किल हो सकती है। जबकि आरसीबी टीम के फैंस का एक फिर ट्रॉफी जीतने का सपना टूट सकता है।

एक हार और टीम हो सकती है बाहर

आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम अब अपने सभी मैचों में जीत हासिल नहीं करती है तो टीम को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। बता दें कि, आरसीबी अपने अगले 7 मैचों में से 6 मुकाबला जीत लेती है और एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ता है। तो टीम 14 पॉइंट्स पर ही रह जाएगी। लेकिन इस दौरान रन रेट फर्क डाल सकता है। जिसके चलते टीम को सभी मैचों में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। अब देखना होगा कि, आरसीबी टीम प्लेऑफ में इस सीजन जगह बना पाती है या नहीं।

Advertisment
Advertisment

केकेआर से है अगला मुकाबला

बता दें कि, अब आरसीबी टीम को अपना अगला मुकाबला रविवार को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। आरसीबी का इस सीजन केकेआर के साथ मुकाबला हो चुका है। जिसमें आरसीबी टीम को हार मिली थी। लेकिन आरसीबी अब रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में बदला लेना चाहेगी और जीत हासिल कर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। अबतक आरसीबी और केकेआर के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें आरसीबी मात्र 14 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। जबकि केकेआर इस दौरान 19 मैचों में जीत हासिल की है।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का चयन नहीं चाहते कप्तान रोहित शर्मा, रातोंरात अजीत अगरकर से की मीटिंग