Captain Rohit Sharma does not want Hardik Pandya to be selected in T20 World Cup, held a meeting with Ajit Agarkar overnight

Rohit Sharma: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर होने वाली है। ऐसे में टीम चयन में उनका भी योगदान होने वाला है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान इस महीने के अंत तक किया जा सकता है।

लेकिन उससे पहले खबरें आने लगी हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उस टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मौका नहीं देना चाहते हैं, जिस वजह से उन्होंने हाल ही में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से मीटिंग की थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक को नहीं खिलाना चाहते Rohit Sharma

Captain Rohit Sharma does not want Hardik Pandya to be selected in T20 World Cup, held a meeting with Ajit Agarkar overnight

दरअसल, 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होने वाली हैं और टीम का ऐलान इसी महीने किया जा सकता है। लेकिन उससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाल ही में कप्तान ने चीफ सिलेक्टर और हेड कोच के साथ मीटिंग की थी, जिस मीटिंग में उन्होंने हार्दिक के चयन को लेकर चर्चा की है।

कुछ सूत्रों का कहना है कि कई लोग हार्दिक को नहीं चुने जाने के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि अगर हार्दिक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अच्छा करते हैं तभी उन्हें मौका मिलना चाहिए।

आईपीएल 2024 में हार्दिक को करना होगा बेहतरीन प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार अगर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में अपनी जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें आईपीएल 2024 में अपने फॉर्म में होने का सबूत देना होगा। चूंकि वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं और इस आईपीएल सीजन भी उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इस मीटिंग का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन कई क्रिकेट पंडितों का भी यही मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है तो उन्हें सबसे पहले फॉर्म में लौटना होगा।

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

इस सीजन हार्दिक ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 26.20 की मामूली औसत से सिर्फ 131 रन निकले हैं। वहीं इस दौरान 4 मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मात्र 3 विकेट लिए हैं, जिस बीच उनकी इकॉनमी 12.00 की रही है। ऐसे में उनका फॉर्म में लौटना उनके और टीम इंडिया दोनों के लिए वाकई बेहद जरुरी है।

यह भी पढ़ें: SRH vs RCB मुकाबले के खत्म होते ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने लड़की के साथ की मारपीट और छेड़छाड़, पुलिस में किया गिरफ्तार