RCB
RCB

RCB: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL के 17 वें संस्करण को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपने शुरुआती मैच खेल लिए हैं। कुछ टीमें अपने शुरुआती मैच जीत चुकी हैं तो वहीं कई टीमों को अभी भी जीत का इंतजार है। इन्हीं टीमों में से एक RCB भी अब अपने रंग में लौटती हुई दिखाई दे रही है और 3 मैचों में 2 हार के साथ टीम 7 वें स्थान पर काबिज है।

पिछले कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि, RCB की मैनेजमेंट IPL 2025 के लिए अपनी प्लानिंग कर रही है और इस सत्र में RCB अपने स्टार खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 में RCB करेगी इन खिलाड़ियों को रिलीज

IPL 2025 में पूरी तरह बदल जाएगी RCB, कोहली समेत इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है फ्रेंचाइजी 1

विराट कोहली

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के पहले सत्र से RCB के साथ जुड़े हुए हैं और इन्होंने RCB के लिए साल दर साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विराट कोहली ने कई सालों तक RCB की कप्तानी भी की है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है, इनकी कप्तानी में टीम ने एक मर्तबा फाइनल का भी रुख किया है। मगर इन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को ट्रॉफी नहीं जिताई है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, RCB की मैनेजमेंट इन्हें आईपीएल 2025 के पहले रिलीज कर सकती है।

फाफ़ डू प्लेसिस

RCB के कप्तान फाफ़ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने टीम की कमान साल 2022 में संभाली थी और पिछले 2 सालों में इनकी कप्तानी औसत दर्जे की रही है, इसके अलवा एक बल्लेबाज के तौर पर इनका प्रदर्शन बहुत ही खराब है। फाफ़ डू प्लेसिस के बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इन्हें IPL 2025 से पहले टीम से बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है।

दिनेश कार्तिक

RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए इन्होंने शानदार खेल दिखाया है। दिनेश कार्तिक ने कई मर्तबा अकेले ही RCB को मैच जिताया है और इसी वजह से टीम इन्हें हर साल रिटेन करने की कोशिश करती है। मगर अब खबर आ रही है कि, IPL 2025 से पहले RCB की मैनेजमेंट दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर निकालने के बारे में विचार कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल

मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwel) पिछले कई सालों से RCB की टीम का हिस्सा हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर इन्होंने टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। लेकिन इसके बावजूद ये टीम के लिए अपना इम्पैक्ट साबित नहीं कर पा रहे हैं, इसी वजह से RCB की मैनेजमेंट इन्हें IPL 2025 के पहले रिलीज कर सकती है।

कर्ण शर्मा

कर्ण शर्मा IPL के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं और इसी वजह से RCB की मैनेजमेंट ने इन्हें अपने टीम के साथ जोड़ा है, लेकिन इस सीजन ये टीम के लिए अपना इम्पैक्ट छोड़ने में असफल हो रहे हैं। इसी वजह से खबर आ रही है कि, कर्ण शर्मा (Karan Sharma) को RCB की मैनेजमेंट अगले सत्र से पहले रिलीज कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – जानें क्यों मुंबई इंडियंस का मेंटोर होने के बावजूद सचिन नहीं दे रहे अपने बेटे को प्लेइंग XI में जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...