RCB
RCB

 RCB: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। IPL 2024 अब उस मुकाम पर पहुँच चुका है कि, प्लेऑफ की सूरत साफ नजर आ रही है और इसी वजह से आगामी मैचों का रोमांच बढ़ने वाला है।

IPL के इस सत्र की पॉइंट्स टेबल पर RCB की टीम आखिरी पायदान पर है और इसी वजह से टीम को अभी से प्लेऑफ की रेस से बाहर माना जा रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो RCB की मैनेजमेंट ही टीम की इस हालत की जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने अपने स्क्वाड के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है।

इस खिलाड़ी को RCB में नहीं मिल पा रहा है मौका

RCB ने इस विदेशी खिलाड़ी को बना दिया हैं सिर्फ टूरिस्ट, लगातार हारने के बावजूद अब तक नहीं दिया इलेवन में मौका 1

RCB की मैनेजमेंट जब IPL 2024 के ऑक्शन टेबल पर आई थी तो उस दौरान उन्होंने मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज टॉम करन (Tom Curran) को अपने साथ जोड़ा था मगर उस खिलाड़ी को अभी भी मौका नहीं मिल पाया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर मैनेजमेंट आगामी मैचों में टॉम करन को मौका दे तो फिर टीम के लिए यह संजीवनी साबित हो सकती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो टॉम करन की ऑलराउंड एबिलिटी की वजह से टीम के प्रदर्शन में सुधार हो सकता है।

फ़र्ग्युसन की जगह मिलना चाहिए टॉम को मौका

RCB की इस नाजुक स्थिति को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, मैनेजमेंट को आगामी मैचों में लॉकी फ़र्ग्युसन (Lockie Ferguson) की जगह पर टॉम करन (Tom Curran)को मौका देना चाहिए। टॉम करन पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट को उनके साथ जाना चाहिए। फ़र्ग्युसन का प्रदर्शन टीम के लिए कुछ खास नहीं है और पिछले मैच में मिली हार के सबसे बड़े कारण वही थे।

कुछ इस प्रकार हैं आकड़े

अगर बात करें RCB के ऑलराउंडर टॉम करन के T20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो एक ऑलराउंडर के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। न सिर्फ ये बल्लेबाजी में कारगर हैं बल्कि गेंदबाजी में भी इनका कोई तोड़ नहीं है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 196 मैचों की 122 पारियों में 142.22 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1728 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 175 पारियों में 8.79 की इकॉनमी रेट से 206 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – दिनेश कार्तिक के टी20 वर्ल्ड कप चयन पर लगी मुहर, संजू-पंत सहित इन 5 विकेटकीपर्स का हो गया मोय-मोय

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...