Reason revealed: Sania Mirza had divorced Sania to extort money from Shoaib, will get so many crores of rupees

Sania Mirza: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) और भारत की टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं। दो लोगों के अलग होने पर पुरुष को अपनी एक्स पत्नी को गुजारा भत्ता देना होता है। ऐसे में अब सवाल यह उठ गया है कि सानिया मिर्जा को अब शोएब मलिक से कितना गुजारा भत्ता मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शोएब मलिक को पाकिस्तान क्रिकेट के अमीर खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। शोएब मलिक की पास कुल 232 करोड़ की संपत्ति है।

शोएब ने अपनी पहली पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में 15 करोड़ रुपया दिया था अब देखना है सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को शोएब मलिक से कितना गुजारा भत्ता मिलता है। आपको आज ऐसे ही दुनिया के चुनिंदा महंगे तलाक के बारे में बताएंगे।

Advertisment
Advertisment

बिल गेट्स को देना पड़ा 73 अरब डॉलर

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को तलाक लेने पर 73 अरब डॉलर का मुआवजा देना पड़ा। पत्नी मेलिडा गेस्ट के साथ 27 साल साथ रहने के बाद 2021 में तलाक हो गया। माना जाता है यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक है।

एमेजॉन के फाउंडर ने दिए 38 अरब डॉलर

एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस अपनी पत्नी मैकेंजी स्टॉक के साथ 2019 तक रहे। उसके बाद दोनों का तलाक हो गया। बेजॉस ने अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में 38 अरब डॉलर देना पड़ा।

तीसरा सबसे महंगा तलाक

अमेरिकन बिजनेस मैन और आर्ट डीलर एलेक विल्डनस्टिन ने शादी के 21 साल बाद अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। उन्हें अपनी पत्नी जोसलिन विल्डनस्टीन को 3.8 अरब डॉलर देना पड़ा। यह तीसरा सबसे महंगा तलाक है।

मारिया तोर्वे ने पति से लिए 1.7 करोड़

मीडिया मुगल रूपर्ट मुर्डोक और जर्नलिस्ट मारिया तोर्व ने अपने पति से गुजारा भत्ता के रूप में 1.7 अरब डॉलर लिए थे। मुर्डोक और मारिया दोनों एक साथ 31 साल तक रहे। 1998 में दोनों अलग हो गए। तलाक के कुछ दिन बाद ही मुर्डोक ने वेंदी डेंग से शादी कर ली जबकि कुछ दिन बाद तोर्व ने भी विलियम मैन को जीवनसाथी बना लिया।
एलियन विन को मिला 1 अरब डॉलर
अमेरिका में लास वेगास के कसीनो किंग स्टीव ने  एलियन विन  को करीब एक अरब डॉलर का गुजारा भत्ता  दिया था। यह अब तक दुनिया का पांचवां सबसे महंगा तलाक माना जाता है। दोनों एक दूसरे से दो बार शादी की थी। दूसरी बार तलाक होने पर गुजारा भत्ता देना पड़ा था।यह भी पढ़ेंः IND vs ENG STATS: दूसरे दिन बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स, शतक से चूके केएल राहुल, फिर रच गए इतिहास