Rinku-Ishaan return Rahul-Iyer out again Team India declared for Sri Lanka T20 series

Team India: भारतीय टीम इस साल श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाली है। दरअसल इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। टीम इंडिया (Team India) इसके लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। इस सीरीज में कई सारे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स सुनहरा मौका प्रदान कर सकते हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के दौरान उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड का खुलासा हो गया है। आइए एक नजर डालें और देखें किन प्लेयर्स को इसमें शामिल किया गया है। साथ ही टीम मैनेजमेंट किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है, इसके बारे में भी जान लें।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका दौरे पर ऐसा रहने वाला है कार्यक्रम

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को आईपीएल 2024 के बाद टी20 विश्व कप 2024 में शिरकत करने के लिए जाना है। इसके बाद लौटते ही वह जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जुलाई की शुरुआत में इसे रखा गया है।

वहीं जुलाई के अंत में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) तीन एकदिवसीय और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए एक दूसरे के विरुद्ध उतरेगी। बीसीसीआई ने इसकी तारीखों का ऐलान नहीं किया है। जल्द ही वह फैंस के नाम बड़ी घोषणा कर देंगे। बता दें कि यह भारत के इस साल का दूसरा विदेशी दौरा होगा।

इन खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी

श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज खेलने जब टीम इंडिया (Team India) जाएगी, तो उनके सक्वॉड में अधिकतर प्लेयर्स युवा होंगे। टीम मैनेजमेंट इसी बहाने उनका आकलन कर सकेगी कि बड़े मंच पर आकर वह कैसा परफॉर्म कर पाते हैं। साथ ही बाएं हाथ के दो बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम में वापसी होने वाली है। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में रिंकू भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं ईशान को कई महीनों बाद अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिलेगी।

श्रेयस अय्यर-केएल राहुल होंगे टीम से बाहर

आईपीएल 2024 में कुछ भारतीय खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरने में बुरी तरह विफल रहे हैं। दरअसल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का संघर्ष अभी तक बरकरार है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इतना तो तय है कि इन दो खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

संभावित टीम इंडिया:

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, रजत पाटीदार, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, शाहबाद अहमद, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, टी नटराजन।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! इन दो युवाओं को मिली कप्तानी और उपकप्तानी