Rinku Singh, Shivam Dube , T20 World Cup , Team India

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम की घोषणा कभी की जा सकती है। इस समय टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी टीम में जगह पक्की है। ऐसे खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका अमेरिकी और वेस्टइंडीज की फ्लाइट में बैठना तय है। एक समय कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह भी इस लिस्ट में शामिल थे और टी20 विश्व कप के लिए उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन अब उनका पत्ता कट सकता है।

Rinku Singh की जगह Shivam Dube को मौका

अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम को एक ओवर लगातार पांच छक्के मारकर जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह जीत एक समय पक्की नजर आ रही थी। हालांकि, रिंकू सिंह का पत्ता अंतिम समय पर कट सकता है। उनकी जगह चेन्न्ई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज और फिनिशर की भूमिका निभाने वाले शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। शिवम दुबे इस सीजन 9 मैचों 350 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 172 से अधिक रहा है और उनका बल्लेबाजी औसत 58 से अधिक है। इसके शिवम दुबे इसके साथ ही गेंदबाजी में भी अतिरिक्त विकल्प प्रदान करते हैं। इस मामले वें रिंकू सिंह पर बढ़त हासिल कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

फॉर्म से जूझ रहे हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन में कुल 9 मैच खेले हैं और पूरे सीजन में अब तक उनके बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 26 रन का रहा है। इस सीजन उनका बल्लेबाजी औसत मात्र 20.50 का है और उनका स्ट्राइक रेट 150 का है। ऐसे में शिवम दुबे औसत और स्ट्राइक दोनों के मामले में आंकड़ों पर उनसे बीस साबित होते हैं।

इस तरह मिल सकता है Rinku Singh को मौका

रिंकू सिंह टी20 विश्व कप टीम इंडिया बतौर रिजर्व खिलाड़ी मौका दे सकती है। ऐसे में वें टीम के लिए बैकअप खिलाड़ी के तौर टीम के साथ जाएंगे। ऐसे में 15 सदस्यीय टीम में विश्व कप के दौरान कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो रिंकू सिंह को उस खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के तौर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता भी है, तो उनका प्लेइंग इलेवन शामिल होना बहुत मुश्किल है क्योंकि वें केकेआर के लिए फिनिशर भूमिका निभाते हैं और टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा मध्यक्रम में पहले से मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद पाई-पाई को मोहताज होगा ये क्रिकेटर, इस सीजन किया बेकार प्रदर्शन, अब अगले साल नहीं मिलेगा कोई खरीददार