T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया को जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेना है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, बीसीसीआई के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करने के लिए बैठक करने वाले है.

इसी बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में इंडियन क्रिकेट को एक ऐसा फिनिशर बल्लेबाज़ मिला है जो अंतिम के ओवर्स में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करता है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी अब रिंकू सिंह (Rinku Singh) या शिवम दुबे (Shivam Dube) को वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका देने के बजाए इस खतरनाक फिनिशर को टीम स्क्वाड में मौका देगी.

Advertisment
Advertisment

आशुतोष शर्मा ने IPL 2024 के सीजन में दिखाया है अपने बल्ले का कमाल

T20 World Cup 2024

घरेलू क्रिकेट में रेलवे से खेलने से खेलने वाले आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) को पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 के सीजन में खेलने का मौका दे रही है. आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक खेले 4 मुक़ाबलों में 205.26 की स्ट्राइक रेट और 52 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 156 रन बनाए है.

आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक खेले 4 मुक़ाबलों में कमाल का प्रदर्शन किया है कि कल (18 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुक़ाबले में आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसके बाद से ऐसा माना जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में फिनिशर के तौर पर आशुतोष शर्मा को मौका देने का फैसला कर सकती है.

20 लाख के बेस प्राइस पर PBKS में शामिल हुए है आशुतोष शर्मा

आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) को पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपने टीम स्क्वाड में 20 लाख रूपये के बेस प्राइस पर शामिल किया था. आशुतोष शर्मा के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपना ऐज ग्रुप क्रिकेट मध्यप्रदेश के लिए खेला था लेकिन मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट में आशुतोष शर्मा रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे है.

Advertisment
Advertisment

रिंकू और शिवम दुबे के बजाए आशुतोष पर दांव खेल सकते है कप्तान

वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के कप्तान वर्ल्ड कप स्क्वाड में आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) के रीसेंट फॉर्म को देखते हुए उन्हें अपने टीम स्क्वाड में मौका देते हुए नज़र आ सकते है. अगर ऐसा होता है तो वर्ल्ड कप स्क्वाड में से टीम इंडिया के स्टार बैटर रिंकू सिंह और स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का नाम नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.

यह भी पढ़े : VIDEO: LIVE मैच के दौरान इस गेंदबाज ने हार्दिक पांड्या को किया इग्नोर, सिर्फ रोहित की बात पर दिया ध्यान