Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रिंकू सिंह को रन बनाने कोई फायदा नहीं, टी20 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी खेलेगा नंबर-6 की पोजीशन पर

Rinku Singh can miss t20 world cup 2024

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) लगातार एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले का दम दिखाते हुए विरोधी टीम की नाक में दम किए हुए हैं। मगर उनके इन सभी कोशिशों का कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का मौका नहीं मिलेगा। जिसकी वजह नंबर 6 पर खेलने वाला दूसरा खिलाड़ी है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं जो रिंकू सिंह (Rinku Singh) का पत्ता काट सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे Rinku Singh!

Rinku Singh

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा हुआ है, जिसके चलते सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और उन्हीं खिलाड़ियों में से एक रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी हैं। जो एक के बाद एक सभी मैचों में काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिस वजह से सभी अनुमान लगा रहे हैं कि उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है। मगर ऐसा नहीं होगा, क्योंकि नंबर 6 पर बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं, जिनकी वापसी के साथ ही रिंकू का टीम से पत्ता कट जाएगा।

हार्दिक पांड्या की वजह से नहीं मिलेगा मौका!

बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर होगी। वहीं तीसरे, चौथे और पांचवे पर क्रमशः विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा। जिसके बाद नंबर 6 पर हार्दिक और 7 पर रविंद्र जडेजा दिखाई देंगे। इसके अलावा इन्हीं खिलाड़ियों के बीच एक विकेटकीपर बल्लेबाज को भी मौका दिया जाएगा। ऐसे में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह मिल पाना काफी मुश्किल है। हालांकि इतनी जल्दी किसी भी निर्णय पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

रिंकू सिंह का बैटिंग रिकॉर्ड

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने कुल 10 मुकाबले खेले हैं। जिनकी 6 पारियों में उनके बल्ले से 180 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 60.00 का रहा है। साथ ही उन्होंने 187.50 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या उन्हें आगे मौका मिलता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने कर दिया साफ़, नाक भी रगड़ लें संजू सैमसन, फिर भी नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!