Rishabh Pant broke the dreams of these 7 wicketkeepers, assured of his place in T20 World Cup

Rishabh Pant: 1 जून से शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह बनाने के लिए इस समय 1 दो नहीं बल्कि तकरीबन 8 विकेटकीपर रेस में शामिल हैं। लेकिन उनमें से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सबसे आगे हैं और उन्होंने एक बार में 7 विकेटकीपर्स का सपना तोड़ते हुए वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह सातों विकेटकीपर्स कौन हैं, जिनके लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बुरे सपने की तरह बनकर आए हैं।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Rishabh Pant का खेलना हुआ तय

Rishabh Pant broke the dreams of these 7 wicketkeepers, assured of his place in T20 World Cup

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से करीब 1 महीना पहले ही बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऐलान कर दिया था कि अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीजन अच्छा करते हैं तो उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की हो जाएगी और उन्होंने इस समय उम्मीद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वजह से उनका टीम में शामिल होना लगभग तय हो गया है। लेकिन उनकी वजह से 7 विकेटकीपर्स का सपना टूट गया है।

इन 7 विकेटकीपर्स का टुटा सपना

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टीम इंडिया में चुने जाने की वजह से जिन विकेटकेपर्स का टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने का सपना टूटता दिखाई दे रहा है उनमें केएल राहुल, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, संजू सैमसन, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है।

चूंकि इस सीजन इन सभी विकेटकेपर्स की तुलना में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा है। हालांकि अगर बीसीसीआई दो विकेटकीपर्स को चुनेगी तो वह पंत के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) या केएल राहुल (Kl Rahul) को चुन सकती है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में पंत, सैमसन और राहुल का प्रदर्शन

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस सीजन अब तक 9 मैचों में 48.86 की औसत और 161.32 के स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं, जिसमें 3 दमदार अर्धशतक शामिल हैं। इस समय वह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं उनके अलावा संजू सैमसन ने 8 मैचों में 314 और केएल राहुल ने 302 (8 मैच) रन बनाए हैं। ऐसे में बीसीसीआई पंत के बाद इन दोनों में से किसी एक को तवज्जो दे सकती है। बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान 1 मई तक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: WWE Draft 2024: मैच कार्ड और दो दिनों के तगड़े एक्शन को भारत में कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं? जानिए महत्वपूर्ण डिटेल्स