Rishabh Pant: कार दुर्घटना होने के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने वाल भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है। पंत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) या विराट कोहली (Virat Kolhi) नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को विश्व का सर्वश्रेष्ठ कप्तान भी बताया है। पंत ने एक टीवी शो में पूर्व कप्तान की तारीफ के साथ-साथ युवराज सिंह की भी सराहना की है।
उन्होंने स्वीकार किया है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनका भरपूर साथ दिया है। खासकर धोनी को लेकर पंत ने साफ शब्दों में कहा कि वह धोनी से हर बात साझा करते हैं। पंत ने धोनी से तुलना करने के सवालों पर भी बात किया है। उन्होंने कहा धोनी से तुलना उन्हें असहज कर देता है।
धोनी से मैंने बहुत कुछ सीखा
टीवी शो के खास सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा वह महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखे हैं। उन्होंने कहा एसएस धोनी के साथ संबंधों को वह समझा नहीं सकते। मैं उन से हर उस चीज पर बात कर पाता हूं जो किसी और से नहीं कर पाता हूं मेरा इस तरह का उनसे संबंध है। पंत ने कहा-
“मुझे बहुत बुरा लगता था मैं अपने कमरे में रोता था। 20 से 21 साल का रहा होउंगा उश समय मेरे उपर इतना दबाव रहता था बता नहीं सकता। मोहाली मैच के दौरान मेरे से कैच छूट गय तब दर्शक धोनी धोनी चिल्लाने लगे उस समय में भारी दबाव महसूस कर रहा था।”
I made my Indian cricket team debut on February 1st, 2017, and I had the privilege of representing my country at the highest level of the sport. A very proud moment and I always get goosebumps thinking about that day!
Resilience was rediscovered by constant reminders to… pic.twitter.com/dk62g2eoBo
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 31, 2024
धोनी से मेरी तुलना बेइमानी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा यह समझ से परे है कि लोग मेरी तुलना धोनी से करते हैं। एक ने पांच मैच खेला है दूसरे ने 500 मैच खेला है दोनों के बीच इतना बड़ा गैप है य़ह तुलना बैमानी है। पंत ने कहा-
“मैं टीम में आया ही था और लोग मुझे धोनी का उत्तराधिकारी मानने लगे थे। लोग मेरे से विक्ल्प के बारे में बात करने लगे थे। एक युवा से इस तरह के सवाल क्यों किए जाते थे ?”
युवराज की भी सरहाना की
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बी जमकर सराहना की है। पंत ने कहा वह हमेशा युवराज सिंह से ऋणी रहेंगे। उन्होंने हमेशा उनका साथ दिया। पंत के टीम में आने पर युवराज सिंह ने उन्हें सहज महसूस कराया।
यह भी पढ़ेंःइस खिलाड़ी के लिए ऊपर से आती हैं सिफारिश, तभी मजबूरी में रोहित शर्मा देते हैं प्लेइंग इलेवन में मौका