Rishabh Pant returns before the third test match, will now play all the remaining matches for the team

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन होना है। विराट कोहली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैष राहुल और जडेजा फिट होकर तीसरे टेस्ट में वापसी कर पाएंगे इसकी कम ही संभावना है।

ऐसे में भारतीय टीम (Team India) में किन खिलाड़ियों का चयन होगा इसको लेकर फैंस परेशान हैं, लेकिन उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी टीम में हो सकती है। खुद टीम के कोच ने इस बात के संकेत दिए हैं कि पंत पूरी तरीके से फिट हो जाएंगे और मैच खेलेंगे।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल  में खेलेगें पंतः पोंटिंग

तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत की हुई वापसी, अब टीम के लिए खेलेंगे बचे हुए सभी मैच 1

दिल्ली कैपिटल के हेड कोट रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आश्वस्त होते हुए कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल के सभी मैच खेलेंगे हालाकि वह विकेट कीपिंग से दूर रह सकते हैं। पोंटिंग ने ईएसपीएन को दिए साक्षात्कार में कहा-

“ऋषभ को पूरा भरोसा है कि वह मैच खेलने के लिए फिट होंगे। वह विकेट कीपिंग करेंगे की नहीं अभी वह इसको लेकर आश्वस्त नहीं हैं। पोंटिंग ने कहा सोशल मीडिया के माध्यम से आपने चीजे देखी होंगी  वह चल फिर रहे हैं तेजी से रिकवर कर रहे हैं।”

आपको बता दें आईपीएल शुरू होने में अभी 6 सप्ताह का समय है  उम्मीद है  इतने दिनों  में पंत पूरी तरीके फिट हो जाएंगे।

2022 से हैं क्रिकेट से दूर

ऋषभ पंत(Rishabh Pant)  2022 में दिल्ली से अपने पैतृक गांव देहारादून अपनी कार चलाकार जा रहे थे। रास्ते में देहरादूर से  कुछ दूरी पहले ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है था, जिसमें ऋषभ पंत गंभीर घायल हो गए थे। गनीमत रही की उन्हें गंभीर चोट ही लगी अन्यथा जान भी जा सकती थी।  हालाकि एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने काफी तेजी से रिकवर किया है। 2022 से क्रिकेट सेस दूर रहने वाले पंत आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

2016 में दिल्ली कैपिटल के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत(Rishabh Pant)  ने अभी तक आईपीएल  में 98 मैच खेले हैं , जिसमें 2838 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 147.97 का रहा है। सर्वाधिक स्कोर 128 का रहा है। पंत के बल्ले से आईपीएल में अब तक 15 शतक और 1 शतक निकल चुका है। वहीं पंत के बल्ले से अबतक 260 चौके और 129 छक्के निकल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:6,6,6,6,6…’, घरेलू क्रिकेट में ऋषभ पंत ने मचाया कोहराम, मात्र 21 गेंदों में ठोक दिए 94 रन