टीम इंडिया में ऋषभ पंत की वापसी हुई और ज्यादा मुश्किल, गंभीर के चहेते ने काटा पत्ता 1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां टीम को 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन रहा और 2-1 से सीरीज जीतकर टीम ने इतिहास रचा। बता दें कि, वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बेहतरीन पारी खेली और 108 रन बनाएं।

वहीं, चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी और भी मुश्किल नजर आ रही है। क्योंकि, साउथ अफ्रीका के दौरे पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ऋषभ पंत की वापसी मुश्किल में डाल दी है।

Advertisment
Advertisment

गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी ने बढ़ाई पंत की मुश्किलें

टीम इंडिया में ऋषभ पंत की वापसी हुई और ज्यादा मुश्किल, गंभीर के चहेते ने काटा पत्ता 2

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर कई बार भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। गौतम गंभीर का मानना है कि संजू सैमसन एक बेहतरीन बल्लेबाज है पर उन्हें टीम इंडिया में उतने मौके नहीं दिए गए। लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर संजू सैमसन ने चोट के चलते बाहर चल रहे ऋषभ पंत की मुश्किलें और भी बढ़ा दी है।

क्योंकि, ऋषभ पंत का वनडे करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन संजू सैमसन को जितने भी वनडे में मुकाबले मिले हैं उन्होंने इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते अब पंत का वनडे में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है।

संजू सैमसन ने खेली 108 रनों की बेहतरीन पारी

साउथ अफ्रीका के मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। लेकिन तीसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन ने सभी को गलत ठहराया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के समय काफी मुश्किल घड़ी में नजर आ रही थी। लेकिन संजू सैमसन ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। संजू सैमसन ने 114 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

Advertisment
Advertisment

आगे भी मिल सकता है मौका

संजू सैमसन को वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 में मौका नहीं मिला था। लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद संजू सैमसन को टीम इंडिया में अब खेलने का लगातार मौका मिल सकता है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ तीन T20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में सैमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

जबकि इसके बाद भारतीय टीम को टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। हालांकि, टेस्ट मैच में अब तक संजू सैमसन को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अगर उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहता है तो उन्हें टेस्ट में भी खेलने का मौका मिल सकता है।

Also Read: मैच हाइलाइट्स: ’38 चौके-12 छक्के’, संजू के शतक के बाद शेर की तरह दहाड़े अर्शदीप, अफ्रीका को 78 रन से हराकर भारत ने जीती सीरीज