Rituraj Gaikwad broke Yuvraj Singh's record, created history by hitting 7 sixes in one over.

Rituraj Gaikwad : स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा समय में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारों में से एक है. ऋतुराज गायकवाड़ ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 6 वनडे और 19 टी20 मुक़ाबले खेले है. इंटरनेशनल लेवल पर मिले इन मौको पर ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मैच विनिंग नॉक खेली है. जिसके चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य माना जा रहा है.

आज हम आपको टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की एक ऐसी पारी से अवगत कराएँगे. जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1 ओवर में 7 छक्के जड़कर इतिहास रचा था.

Advertisment
Advertisment

शिवा सिंह के एक ओवर में जड़े थे 7 छक्के

विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में हुए इस मुक़ाबले में महाराष्ट्र के लिए पारी के 49वे ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तरप्रदेश के शिवा सिंह के सामने एक ओवर में 7 छक्के जड़े. ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने उत्तरप्रदेश के शिवा सिंह को पारी के 49वे ओवर में मैदान के हर कोने में छक्का जड़ा. ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी शॉट को देखकर शिवा सिंह इतने घबरा गए थे कि उन्होंने ओवर में एक नो बॉल भी डाल दी. जिसके चलते शिवा सिंह (Shiva Singh) को एक ओवर में 7 छक्के खाने पड़े और उन्होंने एक ओवर में 43 रन दिए.

ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) द्वारा खेली गई इस पारी के बाद कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हें सोशल मीडिया पर युवराज सिंह से कम्प्येर करते हुए नज़र आ रहे थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने क्रिकेट समर्थकों की इस पारी सिर्फ टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की याद दिलाई बल्कि युवराज सिंह के एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

विजय हज़ारे में Ruturaj Gaikwad ने दिखाया था बल्ले का कमाल

Rituraj Gaikwad

Advertisment
Advertisment

इंडियन क्रिकेट के घरेलू सीजन 2022-23 के दौरान वनडे फॉर्मेट में खेला जाने वाले टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने थी. उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए इस मुक़ाबले में स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने 159 गेंदों पर नाबाद 220 रनों की पारी खेली थी.

ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने इस पारी में बाउंड्री की मदद से मात्र 26 गेंदों पर 16 छक्के और 10 चौके जड़ते हुए 136 रन बनाए है. ऋतुराज गायकवाड़ की इस कमाल की पारी के चलते महाराष्ट्र की टीम ने अपनी पारी के निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें-द्रविड़-अगरकर का बड़ा फैसला, रोहित शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से किया बाहर