Rituraj Gaikwad

Rituraj Gaikwad : आईपीएल 2024 के सीजन में आज (28 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (CSK VS SRH) के बीच में खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 98 रनों की पारी पारी खेली और टीम के स्कोर को 20 ओवर के अंत में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की कप्तानी पारी खेलते हुए आईपीएल 2024 के सीजन में दूसरी शतकीय पारी खेलने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टी20 वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर अब विराट कोहली के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकते है वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस नए अवतार में नज़र आ सकते है.

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ ने SRH के खिलाफ खेली कप्तानी पारी

Rituraj Gaikwad

चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे है आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के 46वें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की कप्तानी पारी खेली. इस पारी के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने 10 चौके और 03 छक्कों की मदद से 54 गेंदों पर 98 रनों की  पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की इसी पारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में रन बनाए.

अजीत अगरकर ऋतुराज गायकवाड़ को प्रदान कर सकते है यह बड़ी जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में मौका देने का फैसला कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली के साथ गायकवाड़ को सलामी बल्लेबाज़ी करने का मौका दे सकते है.

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा निभा सकते है यह अहम जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अगर अजीत अगरकर ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने का मौका देते है तो कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते है.

Advertisment
Advertisment

ऐसा इसलिए हो सकता है कि क्योंकि जब साल 2010 में वेस्टइंडीज के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था तो उस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मेगा इवेंट में मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए 3 मुक़ाबलों में 42 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 84 रन बनाए थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते है.

यह भी पढ़े : GT vs RCB: एक झटके में अर्श से फर्श पर आ गए गुजरात के ये 3 मैच विनर खिलाड़ी, बेंगलुरु के खिलाफ बने हार के विलेन