Rohit-Dravid are repeatedly discriminating against the 'Chanakya' of cricket, even after including them in the team, they do not give them a chance in the playing 11

जब भी कोई टूर्नामेंट या सीरीज होता है तो हर एक देश अपने स्क्वॉड का ऐलान करता है और इस स्कॉड में कम से कम 15 खिलाड़ी होते हैं लेकिन किसी भी मुकाबले को केवल 11 खिलाड़ी ही खेल पाते हैं. इसी वजह से स्क्वॉड में जगह बनाने वाले सारे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाता है.

इन दिनों क्रिकेट के चाणक्य कहे जाने वाले एक खिलाड़ी के साथ भारत की टीम मैनेजमेंट ऐसा ही कर रही है. दरअसल, इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में तो मौका मिल रहा है लेकिन प्लेइंग इलेवन से इस खिलाड़ी को बाहर रखा जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के ‘चाणक्य’ के साथ भेदभाव कर रहे रोहित-द्रविड़!

Rohit-Dravid are repeatedly discriminating against the 'Chanakya' of cricket, even after including them in the team, they do not give them a chance in the playing 11

आर अश्विन को फैंस क्रिकेट का चाणक्य कहते हैं और वो इस उपाधी के काबिल भी हैं. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से उस बात को सिद्ध भी किया है. हालांकि, पिछले कुछ समय से बार-बार उनके साथ भेदभाव देखने को मिल रहा है.

दरअसल, क्रिकेट के चाणक्य कहे जाने वाले आर अश्विन को भारतीय टीम के स्क्वॉड में जगह तो दिया जा रहा है लेकिन उनको मौका नहीं मिल रहा है. वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला था.

आर अश्विन भारतीय टीम के स्क्वॉड के हिस्सा थे लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा था. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अश्विन को केवल एक मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था. जिसके बाद से अश्विन के फैंस अब इसका जिम्मेदार रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को ठहरा रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

शानदार है इंटरनेशनल करियर

क्रिकेट के चाणक्य कहे जाने वाले आर अश्विन के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 94 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 178 पारियों में 2.76 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 489 विकेट हासिल किया है तो वहीं 132 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 27 की औसत से 3185 रन बनाए हैं.

ODI में अश्विन के करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने वनडे में अब तक 116 मुकाबले खेले हैं जिसके 114 पारियों में 4.93 की इकॉनमी रेट से 156 मुकाबले खेले हैं. वहीं 63 पारियों में 16 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 707 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 37 वर्षीय ऑलराउंडर ने 65 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6.90 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 72 विकेट हासिल किया है तो वहीं 19 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-जान दांव पर लगाकर पाकिस्तान जा रहे ये 15 युवा खिलाड़ी, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित! गायकवाड़ बने कप्तान

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki