Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘उनकी वजह से हमें…’ नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने इन 3 खिलाड़ियों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Rohit Paudel Nepal captain interview ind vs nep asia cup 2023

श्रीलंका के पल्लेकेले में भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला खेला गया जहाँ रोहित पौडेल (Rohit Paudel) की कप्तानी में नेपाल की टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैच को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से अपने नाम किया।

इसी के साथ नेपाल की टीम अब सुपर-4 की रेस से बाहर हो गई है। इस हार के बाद नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) अपनी ही टीम के तीन खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ दिया। बता दें कि इस मैच में बारिश आ गई थी, जिसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारत को 145 रनों का लक्ष्य 23 ओवर में मिला था। भारत ने इसे हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की।

हार के बाद भड़के रोहित पौडेल ?

टीम इंडिया से मिली हार के बाद रोहित पौडेल (Rohit Paudel) ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान टीम की रणनीति का खुलासा जरूर किया। साथ ही साथ वो अपनी टीम के तीन खिलाड़ियों पर भड़के भी और उनपर ही हार का ठीकरा फोड़ दिया।

मैच के बाद उन्होंने कहा,

”सलामी बल्लेबाजों ने हमारे लिए अच्छा काम किया, मध्यक्रम बेहतर प्रदर्शन कर सकता था, हमने 30 रन कम बनाए और यदि मध्यक्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो हम 260-270 तक पहुंच सकते थे।”

रोहित पौडेल (Rohit Paudel) ने आगे कहा,

”हमारा निचला क्रम पिछले 4-5 महीनों में शानदार काम कर रहा है और योगदान दे रहा है। परिस्थितियाँ वास्तव में कठिन थीं लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की क्योंकि गेंद पकड़ में नहीं आ रही थी।”

बता दें कि नेपाल के कप्तान ने इशारो-इशारों में भीम शार्की (7), कुसल मल्ला (2) और गुलशन झा (23) पर हार का ठीकरा फोड़ा है क्योंकि ये दोनों मिडिल ऑर्डर में कुछ नहीं कर पाए थे।

रोहित-गिल ने दिलाई जीत

गौरतलब है कि इस मैच को भारत ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर अपने नाम किया। दोनों बल्लेबाज अंत तक डटे रहे और भारत को जीत दिलाई। इस मैच में रोहित शर्मा ने 59 गेंदों में 5 छक्के-6 चौके की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली जबकि गिल ने 62 गेंदों में 8 चौके-1 छक्का की मदद से 67 रन नाबाद बनाए। गिल ने जीत का चौका भी जमाया।

एक बार फिर होगी भारत-पाक भिड़ंत

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब 10 सितम्बर को सुपर संडे का मुकाबला होगा जहाँ भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था लेकिन उम्मीद है, ये मुकाबला रोमांचक होगा। साथ ही भारतीय खिलाड़ियों से काफी उम्मीद भी होगी, जो ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान के आगे घुटने टेकते दिखाई दिए थे।

ये भी पढें: IND vs NEP: मैच में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स, रोहित ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो कोहली ने बना डाला क्रिकेट इतिहास का शर्मनाक RECORD

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!