Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से अब सभी देशों की टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर करने वाले हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम भी टी-20 वर्ल्ड के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2024 में अभी लगभग 6 महीने का समय बचा हुआ है लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस अभी से काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं ये सवाल भी क्रिकेट फैंस के जेहन में घुम रहा है, हालांकि, इस लेख में हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने वाले हैं कि क्यों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम में मौका नहीं देना चाहिए.
लंबे समय से भारत के लिए नहीं खेला टी-20 का क्रिकेट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में मौका नहीं देने का सबसे बड़ा कारण ये है कि उन्होंने काफी लंबे समय से भारतीय टीम के लिए टी-20 फार्मेट का कोई मुकाबला नहीं खेला है. जी हां टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद से रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए टी-20 फार्मेट का कोई मुकाबला नहीं खेला है. इसी वजह से उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं देना चाहिए.
रोहित से ज्यादा टैलेंडेट खिलाड़ी कर रहे हैं दावेदारी
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही भारतीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह उनसे ज्यादा टैलेंटेड खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं. बता दें कि यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों ने अपने शानदार आईपीएल प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह तो बना लिया है और अब टीम इंडिया में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं और ये भी एक एक कारण है कि रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका ना देकर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी को मौका देना चाहिए.
प्रभावशीलता को लेकर भी उठ रहे हैं सवाल
क्रिकेट के दुनिया में 35-36 साल के बाद से खिलाड़ियों के अंदर प्रभावशीलता घटने लगती है और रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं टी-20 वर्ल्ड कप तक 37 साल के हो जाएंगे. इतना ही नहीं फैंस तो काफी पहले से ही उनके फिटनेस को लेकर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि अब रोहित शर्मा में वो बात नहीं रही जो पहले हुआ करती थी. ऐसे में ये भी एक कारण हो सकता है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम में मौका नहीं देना का.