टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा चोटिल, अब ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी 1

Rohit Sharma: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर का लीग (IPL) 51 वां मैच मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ी गहरी चोट लगी है। ऐसे में वें मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए नजर नहीं आए और कप्तान हार्दिक (Hardik Pandya) ने उन्हें इंपैक्ट के तौर पर इस्तेमाल किया। रोहित शर्मा के चोटिल होने से भारतीय क्रिकेट टीम बड़ा झटका लगा है। ऐसे में 1 जून से खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।

Rohit Sharma की जगह इस खिलाड़ी को कप्तानी

KL Rahul

Advertisment
Advertisment

अगर रोहित शर्मा की चोट गंभीर निकलती है और वें टी20 विश्व कप के शुरुआती मैचों से हटने का फैसला करते हैं, तो उनकी जगह टीम इंडिया उप-कप्तान हार्दिक पंड्या टीम का नेतृत्व करते हुए दिख सकते हैं। हालांकि, रोहित की चोट अगर जल्द ठीक नहीं होती है, तो उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया जा सकता है। भले ही शुभमन गिल (Shubman Gill) रिजर्व में हैं, लेकिन मैनेजमेंट दो नये खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग का रिस्क नहीं लेना चाहेगा। ऐसे में केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है और वें कप्तान की भूमिका भी बखूबी निभा सकते हैं।

पीयूष चावला ने किया खुलासा

मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा के पीठ में थोड़ी परेशानी है, इस वजह वें मैच के दौरान फील्डिंग करने नहीं उतरे। इस वजह से ही उन्होंने इंपैक्ट प्लेयर की तरह मैच खेलने उतरे। पीयूष चावला ने बताया कि चोट गंभीर नहीं है। यह जानने के बाद टीम इंडिया और रोहित शर्मा के फैंस राहत की सांस ली।

सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

आईपीएल 2024 ( में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एमआई के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 312 रन बनाए हैं। रोहित ने इस दौरान एक शतकीय पारी भी खेली है। आपको बता दें कि रोहित इससे पहले भी चोट की वजह इंग्लैंड के खिलाफ 5वें मैच के तीसरे दिन चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस को चिंता है कि कहीं रोहित की चोट पुरानी ना हो।

यह भी पढ़ें:SRH के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव, ईशान-रोहित बाहर, अर्जुन को पहली बार मौका

Advertisment
Advertisment