Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 29 जून, 2024 का दिन खुशियां और गम दोनों लेकर आया। इस दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम ने 140 करोड़ भारतवासियों को झूमने का मौका दिया। दरअसल भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया।

मुकाबले के बाद टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दरअसल हम बात रोहित और विराट कोहली की कर रहे हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट के बाद अब ये दोनों जल्द 50 ओवर फॉर्मैट से भी रिटायरमेंट का ऐलान करने जा रहे हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma-विराट कोहली की वनडे से भी विदाई

Rohit Sharma-Virat Kohli

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली मॉडर्न डे क्रिकेट के दो बड़े नामों में से एक हैं। इन दो दिग्गजों ने बीते दिन टी20 फॉर्मैट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। हालांकि वह आईपीएल में खेलना जारी रखने वाले हैं। इसके अलावा सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

रोहित और विराट दोनों की जल्द एकदिवसीय क्रिकेट से भी विदाई होने वाली है। दरअसल अगले साल पाकिस्तान में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) इनका आखिरी 50 ओवर क्रिकेट होने वाला है।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

अगले मुख्य कोच का BCCI को स्पष्ट निर्देश

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) केवल रोहित शर्मा और विराट कोहली का ही नहीं, बल्कि कोच राहुल द्रविड़ का भी आखिरी था। इसके बाद उनकी टीम इंडिया (Team India) से छुट्टी होने वाली है। इसका मतलब है कि जल्द भारत को नया हेड कोच मिलने वाला है।

पिछले दिनों ऐसी खबरें आई कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात भी आई कि गंभीर ने बीसीसीआई के सामने एक शर्त रखी है। इसके अनुसार टीम मैनेजमेंट को जल्द रोहित और विराट को सीमित ओवरों के क्रिकेट से बाहर करना होगा। साथ ही वनडे में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें 50 ओवर क्रिकेट में भी और मौके नहीं दिए जाएंगे।

इस दिन खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025

पाकिस्तान अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करता हुआ दिखेगा। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इसकी तारीखों का भी खुलासा किया गया। दरअसल पीसीबी ने आईसीसी के सामने 19 मार्च से लेकर 9 फरवरी के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि अभी कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. 37 चौके, 5 छक्के, सूर्यकुमार यादव ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ठोक डाला 249 रन का दोहरा शतक