रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया पकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अपना पहला मुकाबला खेल रही है। इस मैच में एक ऐसा वाकया भी आया जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) अपनी मर्यादा भूल बैठे और उन्होंने अपने ही साथ खिलाड़ी को गन्दी गाली से नवाज दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पाक कप्तान ने दी गंदी गाली!
दरअसल, ये घटना 0.2 ओवर की है। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे। उनके साथ थे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), गेंद की रफ्तार 137kph, जिसपर हिटमैन ने चौका जमा दिया। गेंद पैड पर आई और रोहित ने इसे ऊपर की ओर फ्लिक किया और स्क्वायर लेग पर फील्डर ने इसे अपने हाथों में लेने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।
अपनी बाईं ओर गोता लगाया और दोनों हाथ पकड़ने की कोशिश की लेकिन कैच पकड़ने में असफल रहता है। एक बड़ा मौका पकिस्तान के हाथ से निकल जाता है लेकिन इसके बाद जो होता है, वो किसी हैरत से कम नहीं था। गेंदबाज शाहीन अफरीदी समेत कप्तान बाबर आज़म झल्ला जाते हैं और फील्डर को गंदी गाली देते हैं। इसका वीडियो सामने आया है।
Rohit pic.twitter.com/QWErbgXM75
— Pappu Plumber (@tappumessi) September 2, 2023
बारिश की वजह से रुका खेल
गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शुरुआत दिलाई है। वो 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं लेकिन मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। वहीं, शुभमन गिल 8 गेंदों का सामना कर चुके हैं लेकिन अब तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि ये मैच कब शुरू होता है और क्या आज भारत जीत पाता है या नहीं ?
वनडे में कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड ?
आपको बता दें कि भारत और और पाकिस्तान (IND vs PAK) की क्रिकेट के मैदान पर जब-जब भिड़ंत हुई है, तब-तब पलड़ा पाकिस्तान का ही भारी रहा है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में भारत ने दबदबा जरूर बनाया है। वनडे में दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो यहाँ दोनों टीमों के बीच 132 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमे से भारत ने 55 तो पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। इसमें से 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है।
ये भी पढें: अजीत अगरकर ने अगर पहले ही कर दिया होता ये काम, तो आज तिलक वर्मा नहीं रिंकू सिंह होते टीम इंडिया के हिस्सा