rohit-sharma-out-video-on-his-37th-birthday-ritika-reaction-viral-lsg-vs-mi-ipl-2024

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन लगता है कि उनका ये जन्मदिन कुछ अच्छा नहीं रहा क्योंकि लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हिटमैन का बल्ला खामोश रहा। हर बार की तरह आज भी रोहित शर्मा बिना एक अच्छी पारी खेले ही पवेलियन लौटे। 37वें जन्मदिन पर हिटमैन जिस तरीके से आउट हुए, उसके बाद पत्नी रितिका का रिएक्शन वायरल हो गया। इसका वीडियो भी समाने आया है।

रितिका को आया गुस्सा!

दरअसल, आज ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के ऐलान हुआ है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के कप्तान हैं और उनसे फैंस को उम्मीद थी कि आज वो जन्मदिन पर एक बेहतरीन पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हिटमैन ने आज फैंस को नाराज ही किया। हवाई फायर की चक्कर में रोहित अपना विकेट गंवा बैठे। 1.3 ओवर में मोहसिन खान गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने अपना पहला ओवर डाला।

Advertisment
Advertisment

खान ने जैसे ही गेंद को फेंका उसपर रोहित शर्मा ने कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया लेकिन दुर्भाग्यवश वहां मार्कस स्टोइनिस फील्डिंग कर रहे थे जहाँ उन्होंने कैच लपक लिया। एकमात्र चौका मारने के बाद रोहित वापस पवेलियन लौट जाते हैं लेकिन इसी बीच कैमरा जब रितिका की तरफ जाता है तो वो खामोश तो दिखाई देती है लेकिन उनके चेहरे का रिएक्शन बता रहा था कि वो थोड़ी गुस्से में जरूर हैं।

यहाँ देखें वीडियो:

जन्मदिन पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जन्मदिन पर रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए जन्मदिन पर कुल 6 मुकाबले खेले हैं और इसमें से किसी भी मौका पर हिटमैन 20 का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके हैं। 2009 में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 17 रन बनाए। 2014 में हैदराबाद के खिलाफ 1 रन, 2022 में राजस्थान के खिलाफ 2 रन, 2023 में राजस्थान के खिलाफ 3 रन और अब 2024 में लखनऊ के खिलाफ 4 रन बनाए हैं। ऐसा लग रहा है रोहित गिनती पूरा कर रहे हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया

आपको बता दें कि 1 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को शिरक्त करना है और इसके लिए आज ही टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या हैं, जो आज 0 रन पर पवेलियन लौटे हैं। इसके साथ ही संजू सैमसन, शिवम दुबे, जायसवाल और चहल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: मुंबई इंडियंस में चल रही गुटबाजी, एक दूसरे की शक्लें तक नहीं देख रहे रोहित-हार्दिक, इस दिग्गज ने किया हैरतअंगेज खुलासा