Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा ने दोहराई कोहली वाली गलती, वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने पैर पर ही मारी कुल्हाड़ी

Rohit Sharma repeated Kohli's mistake, gave an ax to his own foot by giving a chance to this player before the World Cup

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अभी हाल ही में एशिया कप का ख़िताब जीतने के कुछ दिन के बाद वर्ल्ड कप से पहले होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम का चयन किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों को सीरीज के पहले दो मुक़ाबलों में आराम दिया गया है.

ऐसे में टीम मैनेजमेंट में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अन्य खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया है जिन्हे वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. ऐसे में जब इंडियन क्रिकेट फैन्स तक जब इस बात की खबर पहुंची तो काफी लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक खिलाड़ी के टीम इंडिया में सेलेक्शन को लेकर सवाल उठा रहे और यह कहते हुए नज़र आ रहे है कि रोहित शर्मा ने भी वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली वाली गलती को भी दोहराया है. ऐसे में टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा होना काफी कठिन नज़र आ रहा है.

रविचंद्रन अश्विन को दी है ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह

ashwin

कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की अगुवाई में चुनी गई ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल किया गया है. आश्विन को 18 महीने के बाद वनडे क्रिकेट के लिए चुनी गई टीम में जगह मिली है. वहीं अगर भारत में होने वाले वनडे मुक़ाबले की बात करे तो उन्होंने साल 2017 के बाद से भारत में कोई वनडे मैच नहीं खेला है लेकिन उसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को उनके हालिया फॉर्म नहीं बल्कि उनके अनुभव के आधार पर उन्हें वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में चुना है.

कोहली ने भी दोहराई थी यही गलती

साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अश्विन को उनके टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों के आधार पर वर्ल्ड कप 2021 की टीम में शामिल कर लिया था लेकिन अश्विन का प्रदर्शन उस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा था और टीम इंडिया का सफर भी ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया था. वही पिछले साल हुए 2022 के टी20 वर्ल्ड कप से भी 1 महीने पहले कप्तान रोहित शर्मा ने आश्विन को टी20 क्रिकेट के स्क्वाड में शामिल किया और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया लेकिन उस टूर्नामेंट में भी आश्विन ने कुछ खास नहीं किया और टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा.

कल 6 साल बाद खेला भारत में खेला अपना पहला मुक़ाबला

कल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मोहाली के स्टेडियम में पहला मुक़ाबला खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी प्लेइंग 11 में रविचंद्रन आश्विन को शामिल किया था. इससे पहले भारत में अश्विन ने अपना आखिरी वनडे मुक़ाबला साल 2017 में कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था. कल के मुक़ाबले में अश्विन ने अपने 10 ओवर के कोटे में 47 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

Also Read: ‘सब उसकी वजह से हुआ …’, प्लेयर ऑफ़ द मैच बन शमी ने जीता दिल, खुद को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!