Ishan Kishan: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली रही है और टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है। जबकि सीरीज का पांचवा टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है।
बता दें कि, धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलु क्रिकेट में नहीं खेल रहे खिलाड़ियों को फटकार लगाई है और बातों ही बातों में ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर निशाना साधा है। क्योंकि, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने इस सीजन एक भी घरेलू मैच नहीं खेला है।
Ishan Kishan और हार्दिक पांड्या पर कप्तान ने साधा निशाना!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 5वें टेस्ट मैच से पहले रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे ईशान किशन और हार्दिक पांड्या पर तंज कसते हुए कहा कि,
“खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। जब तक कि उनकी मेडिकल टीम प्रमाण पत्र न दे। यह महत्वपूर्ण है, यह सभी के लिए है। मैंने मुंबई बनाम तमिलनाडु का खेल देखा। घरेलू क्रिकेट को महत्व देना महत्वपूर्ण है जो कि मूल है।”
रोहित शर्मा के इस बयान से यह पता चल रहा है कि, उन्होंने युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) पर निशाना साधा है। जो की रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं और आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं।
Rohit Sharma said “Players need to play domestic cricket unless their medical team has given a certificate – it’s important, it’s for everyone. I saw the Mumbai vs Tamil Nadu game, it’s crucial to give importance to domestic cricket which is the core”. [Press by Devendra Pandey] pic.twitter.com/VS3I7P1hPx
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 6, 2024
Ishan Kishan को BCCI की तरफ से मिला बड़ा झटका
बता दें कि, अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी। जिसमें से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर को हटा दिया गया है। क्योंकि, फिट होने के बाद भी इन खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी खेलने से मना किया और आईपीएल की तैयारी करते दिखे थे। जिसके चलते ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लगा है। जबकि अब ईशान किशन (Ishan Kishan) का दोबारा टीम इंडिया में वापसी में करना बहुत मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने से भी ईशान ने किया मना
जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन (Ishan Kishan) को इंग्लैंड सीरीज के दौरान बोर्ड ने संपर्क किया था। लेकिन ईशान किशन ने इंग्लैंड सीरीज में भी खेलने से मना कर दिए। जिसके चलते बीसीसीआई को उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करना पड़ा। बता दें कि, ईशान किशन आखिरी बार नवंबर 2023 में टीम इंडिया की तरफ से खेले थे। उसके बाद से वह बाहर चल रहे हैं।